logo

सोने का भाव हुआ 60,000 पार , कीमत में आया बड़ा बदलाव

सोमवार की गिरावट के बाद आज फिर सोना हो गया मेहंगा, गोल्ड का भाव एक बार फिर से 60,000 रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं, चांदी की कीमतों में आज भी राहत देखने को मिल रही है
 
सोने का भाव हुआ  60,000 पार , कीमत में आया बड़ा बदलाव 

Gold Price Today, 25 April 2023: अगर आप भी गोल्ड की खरीदारी करने जा रहे हैं तो उससे पहले सोने का लेटेस्ट भाव जरूर देख लें. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को जहां गोल्ड की कीमतों में कटौती देखने को मिली थी.

वहीं, आज सोने की कीमतों में मामूली बढ़त दिख रही है, जिसके बाद गोल्ड का भाव एक बार फिर से 60,000 रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं, चांदी की कीमतों में आज भी राहत देखने को मिल रही है.(सोने का भाव) आइए चेक करें आज का लेटेस्ट भाव क्या है-

यह भी पढ़े:IAS इंटरव्यू के जबरजस्त सवाल , दम है तो जवाब दे के दिखाओ

ग्लोबल मार्केट में क्या है गोल्ड का हाल?
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने का भाव 2000 डॉलर के पार निकल गया है. डॉलर इंडेक्स में नरमी से सोने की कीमतों के सपोर्ट मिल रहा है, (सोने का भाव) जिसकी वजह से कल कॉमैक्स पर सोना 10 डॉलर चढ़कर 2000 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई. 

ऐप के जरिए चेक करें गोल्ड की प्योरिटी
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.(सोने का भाव)

यह भी पढ़े:Gold-Silver Price: सोने-चांदी में जबरदस्‍त गिरावट, गोल्‍ड ज्‍वैलरी हुई सस्‍ती


click here to join our whatsapp group