logo

Gold Price Today: सोना-चाँदी के भावों में एक बार फिर गिरावट, ग्राहकों का फिर दिखा दुकानों पर जमघट

Gold Latest Price: अगर आप हाल की घड़ी मे सोना चाँदी की खरीद का प्लान बना रहे है तो ये खबर पढ़िये । सोने चाँदी में कितनी गिरावट आई यहाँ देखिये 

 
 सोना-चाँदी के भावों में एक बार फिर गिरावट , ग्राहकों का फिर दिखा दुकानों पर जमघट 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: आज 22 जून 2023 को फिर से सोना चाँदी के भावों में गिरावट दर्ज की गई है । एक बार फिर से ग्राहकों की खुशी में चार चांद लग गए । बता दें की 10 ग्राम सोना सस्ता हो चुका है ,जो कि 59,760 रुपए है।

 हाल फिलहाल के रेट की बात करें तो दिल्ली सर्राफा मार्केट में गुरुवार को सोने का भाव 362 रुपये टूटकर 59,760 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना का भाव 60,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के दाम पर रुक गया था ।

चाँदी का भी यही हाल रहा। चांदी की कीमत भी 1200 रुपये गिर गयी व 72 हजार 300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी.

HDFC Securities के senior analyst सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की अब की कीमत 360 रुपये के नुकसान के साथ 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुकी है । 

एक आश्चर्य कि बात है कि 22 जून को सोने की वैश्विक कीमतें गिरी व 3 महीने के निचले स्तर पर आ गईं और 1940 डॉलर प्रति औंस से नीचे का बिज़नस किया ।  

यह इसलिए हुआ की फेडरल रिजर्व की टिप्पणी के कारण डॉलर इंडेक्स लगातार ऊंचा रहा था । फेड के अधिकारियों ने जून कि अपनी सभा मे नीतिगत ब्याज दर को स्थिर रखा था । उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में भाव बढ़ सकते हैं ।