logo

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानिए आज क्या है 18 से 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत

Gold-Silver Price: आपको बता दें, की 24 कैरेट असली सोना 56555 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर मौजूद था जो आज सुबह 56477 रुपये के लेवल पर बिक्री कर रहा हैं, केवल 1 नंबर के माध्यम से जानें आज के नए भाव

 
Gold-Silver Price

Gold-Silver Price: आपकी जानकारी के लिए बता दें, की आज यानि 06 अक्टूबर 2023 को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी फिसला हैं, सस्ता होने के बावजूद सोने के दाम 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर देखनें को मिली हैं। साथ ही चांदी की कीमत 66,000 रुपये से भी पास हैं, बता दें, की राष्ट्रीय लेवल पर 999 असली वाले 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 56477 रुपये के लेवल पर मौजूद हैं। 

Gold Price : सोने का भाव गिरा जमीन पर, जानिए सर्राफा बाजार के लेटैस्ट भाव

इसके अलावा India Bullion And Jewellers Association के अनुसार गुरुवार को शाम के समय 24 कैरेट असली सोना 56555 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर मौजूद था जो आज सुबह  56477 रुपये के लेवल पर बिक्री कर रहा हैं। ऐसे में असली सोना-चांदी के मुताबिक आज कीमत कम हुई हैं। 

जानिए, आज सोने-चांदी नई कीमतें
आपको बता दें, की आज सुबह सरकारी वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार 995 असली सोना 56251 रुपये कम होकर प्रति 10 ग्राम के स्तर पर मौजूद हैं। और 22 कैरेट शुद्ध 10 ग्राम सोने की कीमत 51733 हो चुकी हैं। साथ ही 18 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 42358 पर आ गई हैं। 14 कैरेट आज 33039 रुपये सस्ता हो चुका हैं। बता दें, की 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी की कीमत आज 66637 रुपये हो चुकी हैं। 

केवल 1 नंबर के माध्यम से जानें आज के नए भाव 
केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के साथ ही शनिवार और रविवार को ibja के माध्यम से नए भाव जारी नहीं होते हैं। अगर आपको घर बैठे 18 से  22 कैरेट सोने के भाव पता करना चहाते हैं। तो इस 8955664433 नंबर पर कॉल या SMS लिखकर भेजे, कुछ ही देर में आपको इस 8955664433 नंबर के जरिए आज के नए भाव की डिटेल मिलेगी। 

सोने और चाँदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें Latest Gold Silver Price

tags: gold price today, silver price today, gold silver price today, today gold price today, today silver price today, aaj ka sone ka rate, aaj ka chandi ka rate

click here to join our whatsapp group