logo

Gold Silver Price: चांदी का रेट ₹74300 के पास, वही सोना हुआ ₹1200 रुपए महंगा

Gold Silver Price:चांदी के रेट ने इन्टरनेश्नल मार्केट मे 5 फीसदी की छलान्ग लगाई व 24 डॉलर प्रति ऑन्स के पार निकल गयी. वही सोना का रेट भी ढाई फीसदी बढकर 2050 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंचा।

 
gold price

Haryana Update: गुरुवार के दिन बुलियन मार्केट में काफी तेजी है । 2 से 4 प्रतिश्त तक की बढोतरी सोने और चांदी के रेट मे MCX पर देखी जा सकती है । विदेशी बाजारों व घरेलू बाजारों दोनो मे तेजी है। सोने का रेट कॉमैक्स पर 2050 डॉलर प्रति ऑन्स के पास ट्रेड कर रहा । अमेरिकी केंद्रीय बैंक के फैसले के कारण यह जोरदार उछाल देखी जा रही हैं। 

Gold New Price : इतने रुपए सस्ता हुआ गोल्ड, जानिए नई कीमते

देश में सोना हुआ और महंगा 
सोने की कीमतों में तेजी घरेलू वायदा बाजार में देखी जा सकती है । सोने का भाव MCX पर 1200 रुपए चढ़कर 62400 रुपए के करीब पहुंच गया है । 4% की बढ़ोत्तरी के साथ चांदी के रेट भी 74300 रुपए प्रति किलोग्राम  तक पहुच गए है। आज के दिन 2700 रुपए से ज्यादा की बहोत्तरी चांदी  के रेट मे दर्ज की जा रही हैं।

इंटरनेशनल मार्केट  में सोना-चांदी
सोने की कीमत विदेशी बाजारों मे $2050  प्रति ऑन्स पर 2.5% की उछाल के साथ पहुंची । चांदी के रेट भी $24 प्रति ऑन्स के पार 5% की बढहोतरी के साथ पहुंची
। 

रेट मे इतनी तेजी का कारण
फिर एक बाार केंद्रीय बैंक के द्वारा दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया गया । यह फैसला दिसंबर में हुई मीटिंग में  लिया गया है । US FED का यह फैसला बुलियन मार्केट में आई तेजी के कारण है। यह बात भी ध्यान रखने की है कि, 2024 में कटौती के संकेत दिए गए है जिसके तहत ब्याज दरों में 3 बार की जा सकती है जिसका नतीजा अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स फिसल गए। जिससे वह 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। 

Gold Price: सोने की बढ़ती कीमतें थमी, आज इतना सस्ता हुआ सोना, चांदी में भारी गिरावट, जानें आज के नए रेट


click here to join our whatsapp group