logo

Google-Jio smartphones start selling, see its amazing features

Google-Jio Smartphone: आपको बता दे की गूगल(Google) और रिलाईंस जियो (Reliance Jio) ने मिलकर अपनी तकनीक से एक स्मार्टफोन बनाया है जिसका नाम “Jiophone Next” रखा गया है । Google-Jio Smartphone: आपको बता दे की गूगल(Google) और रिलाईंस जियो (Reliance Jio) ने मिलकर अपनी तकनीक से एक स्मार्टफोन बनाया है जिसका नाम “Jiophone Next” रखा
 
Google-Jio smartphones start selling, see its amazing features

Google-Jio Smartphone: आपको बता दे की गूगल(Google) और रिलाईंस जियो (Reliance Jio) ने मिलकर अपनी तकनीक से एक स्मार्टफोन बनाया है जिसका नाम “Jiophone Next” रखा गया है ।

Google-Jio Smartphone: आपको बता दे की गूगल(Google) और रिलाईंस जियो (Reliance Jio) ने मिलकर अपनी तकनीक से एक स्मार्टफोन बनाया है जिसका नाम “Jiophone Next” रखा गया है । Jiophone Next गूगल के नए ओप्रटिंग सिस्टम प्रगति के आधार पर चलता है। गूगल और जियो दोनों ही बेहतरीन और बड़ी कंपनी है तो दोस्तो गूगल और जियो ने मिलकर बनाया है तो बेहतर ही होगा। जी हाँ किफ़ायती दाम के साथ साथ अच्छे फीचर भी add किए गए है। आइए बताते है आपको क्या क्या फीचर इसमे दिये गए है इसमे । जानिए जरा विस्तार से …..

Jiophone Next price

दोस्तो अगर बात करे इसकी कीमत की तो ये बहुत ही किफ़ायती दाम मे आपको मिल जाएगा । जिओफोन आपको मात्र 6,499 रुपये मे मिल जाएगा। इसमे से भी आप 2,000 की डाउनपेमेंट करके आप इसे खरीद सकते है बाकी के पैसे आप 18 से 24 महीनो की 300 से 600 रुपये की आसान किस्तों से चुका सकते है। 7000 के अंदर आप एक अच्छा और किफ़ायती स्मार्टफोन खरीद सकते है । एक कम दाम मे ऐसा स्मार्टफोन अच्छा विकल्प है । बता दे की मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ मे लगभग 40,000 से ज्यादा उपभोगता ये स्मार्टफोन बेच रहे है ।और भी अच्छी बात ये है की अगर आप डाउनपेमेंट से भी ये फोन खरीदते है तो भी आपकी कॉलिंग डेटा की कीमत आपकी ईएमआई मे ही शामिल की गयी है । इसलिए 7000 के अंदर ये फोन एक बेहतर विकल्प है ।

Google-Jio smartphones start selling, see its amazing features
google jiophone next

TVS launches this new motorcycle with strong look and features

Jiophone Next Features

बात करे इसके फीचर्स की तो इसमे कई अच्छे फीचर्स दिये गए है जो इसे अलग बनाते है ।

Snapchat Translation:

इसके कैमरे मे ही In-built Snapchat Translation फीचर दिया गया है। ये एक ऐसा फीचर है की आप किसी भी भाषा मे लिखा हुआ document की फोटो खींच कर उसका translation अपनी पसंद की भाषा मे कर सकते है । अगर आपको कोई दूसरी भाषा मे लिखा हुआ पढ़ना नहीं आता तो आप उसकी फोटो खींचिए और Translation कर दीजिये और पढ़िये। और अगर पढ़ने के साथ सुनना भी चाहते हो तो सुन भी सकते है ।

Poco M4 Pro sales start on flipkart, exciting offers are available

बता दे की आप इसमे 5000 से ज्यादा फोटो खिच सकते है । एक लाजवाब फीचर ये भी है की इसके कैमरे के ऊपर ही देख सकते है की आप कितनी देर वीडियो बना सकते है और कितनी पिक्चर ले सकते है । जियोफोन नेक्स्ट में हाथ से टाइपिंग का झंझट नहीं है। आप लाइव ट्रांस एप का उपयोग कर आप आसानी से अपनी भाषा में टाइप कर सकते हैं।ऑनलाइन क्लास के लिए अगर आप फोन बच्चों को देते हैं तो इसमें पेरेंटल कंट्रोल का विकल्प भी दिया गया है।ऑन स्क्रीन रिकॉर्ड भी कर सकते है जिससे मोबाइल की स्क्रीन जो भी चल रहा है आप उसे रिकॉर्ड कर सकते है और आप एक टच मे स्क्रीनशॉट भी ले सकते है । इसके अलावा इसमे 10 अलग अलग भाषाओ का अनुवाद कर सकते है और उसे सीन या पढ़ भी सकते है यानि फोटो खिचिए भाषा सिलैक्ट करे और पढे या सुने ।

What is Parental control tool, Parental control tool kya hai

पेरेंटल कंट्रोल टूल के जरिये आप आप मोबाइल स्क्रीन टाइमिंग सेट कर सकते है, इसके अलावा आपका बच्चा मोबाइल मे क्या देख रहा है या क्या कर रहा ये सब आप जान सकते है, जिससे आप अपने बच्चो पर नजर भी रख सकते है इसके अलावा मोबाइल मे किसी तरह का गलत कोंटेंट आता है तो ये टूल उसे ब्लॉक कर देता है ।

ओटीजी सपोर्ट जैसे फीचर भी दिया गया है जिससे अपनी पेन ड्राइव सीधा फोन मे लगाकर उसका प्रयोग कर सकते है। इसके अलावा 5.45 inch HD की स्क्रीन, Google प्रगति सिस्टम के साथ गूगल के प्री लोडिड एप्प्स, Dual Sim, Fingerprint, Software Security, 13 MP Rear and 8 MP front Camera, 3500 mAH Battery, Qualcom Snapdragon QM 215, 2 GB Ram, 32 GB Inbuilt Storage, मेमोरी 512 जीबी तक बढ़ाने की सुविधा, Wi-Fi, Bluetooth,Hotspot, Sensor आदि सब फीचर्स दिये गए है।

https://en.wikipedia.org/wiki/Jio

click here to join our whatsapp group