logo

Greater Noida News : न्यू नोएडा मे बनने जा रहा है विश्व प्रसिद्ध Market हब, इन बातो का रखा जाएगा खास ध्यान, जाने इसकी खुबियां

नोएडा विकसित करने मे करीब 8,500 करोड़ रुपए खर्च होगा। इसमें न्यू नोएडा की सड़क, यातायात के इंतजाम और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। न्यू नोएडा को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से और ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से मिलान किया जाएगा
 
New Greater Noida

Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दें की न्यू नोएडा में बढ़ती जनसंख्या के कारण कमर्शियल केंद्र के निर्माण मे वृद्धि की जा रही है। मास्टर प्लान के हिसाब से एक लाख से 10 लाख तक की आबादी के लिए अलग-अलग कमर्शियल सेंटर का निर्माण किया जाएगा। यह काम जल्द ही शुरु किया जाएगा। एक लाख की जनसंख्या पर सर्विस सेंटर के साथ समुदाय केंद्र भी जोड़े जाएंगे। इसके लिए 3.5 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी। इस हिसाब से बाजार के लिए 2.8 हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी।

Greater Noida के खाली पड़े प्लॉट के लिए आवेदन हुए शुरु, फटाफट करें Apply, सिर्फ 5 Category को ही मिलेंगे प्लॉट
 जनसंख्या के हिसाब से होगा क्र्शियल केंद्र
जनसंख्या के हिसाब से  क्र्शियल केंद्र का साइज बढ़ा दिया  जाएगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा को बसाने में हुई गलतियों का ध्यान न्यू नोएडा को बसाने मे रखा जाएगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कम जगह मे बड़े बाजारो का निर्माण करने के कारण व्यवस्था खराब होती जा रही है। 10 लाख की आबादी के लिए स्थानीय थोक बाजार और मंडी स्थापित करने के लिए 10 हेक्टेयर जमीन का बंदोबस्त किया गया है।
पहले चरण में 8,500 करोड़ रुपए होगा खर्च
शुरुआत में 3,000 हेक्टेयर जमीन पर नया नोएडा विकसित करने मे करीब 8,500 करोड़ रुपए खर्च होगा। इसमें न्यू नोएडा की सड़क, यातायात के इंतजाम और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। न्यू नोएडा को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से और ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से मिलान किया जाएगा।  मास्टर प्लान 2041 के तहत इसमें गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 84 गांव भी जोड़े जाएंगे।
भूमि वितरण
 न्यू नोएडा के 41% भाग में औद्योगिक इकाइया, 11.5% में प्रतिशत आवासीय इलाके, 4.5% जमीन पर दुकानों, मॉल और शॉपिंग कंपलेक्स,  17% जमीन को ग्रीन बेल्ट, 15.5% न्यू नोएडा में सड़क और पार्किंग, 9% जमीन पर कार्यालय आदि बनाए जाएंगे।

Greater Noida Film City: प्रस्तावित फिल्म सिटी के निर्माण में देरी पर भरना पडेगा जुर्माना, इतनी एकड़ में हो रहा है निर्माण
नया रियल एस्टेट 1,000 करोड़ का निवेश
नोएडा प्राधिकरण ने गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर जिलों के 86 गांवों में 21,000 हेक्टेयर कृषि भूमि पर नए शहर को विकसित करने का प्रयास किया है। इसके विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है। इस नए शहर से लगभग 6,00,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। नए नोएडा में लॉजिस्टिक्स हब, नॉलेज सेंटर, एकीकृत टाउनशिप और कौशल विकास केंद्रो का निर्माण किया जाएगा।


 


click here to join our whatsapp group