logo

High Paying Jobs: ये नौकरी 3 महीने करते ही करोड़पति बन जाते हैं लोग, रोज की कमाई होती 1 लाख रूपये

आज के समय मे हर कोई चाहता है कि उसे ऐसा काम मिले, जो आसान हो और उसे करने पर पैसे ढेर सारे मिले. लेकिन बहुत से लोगो का ये सपना बनकर रह जाता है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि ज्यादा पैसे क्माने वाले लोगों पर काम का बोझ और जिम्‍मेदारियां बहुत ज्‍यादा होती हैं
 
High Paying Jobs: ये नौकरी 3 महीने करते ही करोड़पति बन जाते हैं लोग, रोज की कमाई होती 1 लाख रूपये

Haryana Update: दुनिया में ऐसे  बहुत से काम हैं, जिनमें मेहनत करके आप ढेर सारा पैसा कमा सकते है. ये काफी अनोखे काम हैं और बहुत कम लोग जानते हैं.

ऐसा ही एक काम है घोड़ों के बालों की कटिंग (Hair cutting) करना. आप लोगो को यह जानकार हैरानी होगी की कुछ देशों में यह काम करने वाले ट्रेंड लोग एक घोड़े की कटिंग के ही 12 रुपये तक लेते हैं.

यह काम भारत मे काफी कम है। ये काम दूसरे देशो मे जैसे  दुबई, सऊदी अरब, कतर, ईरान और कुवैत यहाँ बहुत ज्यादा होता है 

एक खबर के अनुसार, दुबई, सऊदी अरब, कतर, ईरान और कुवैत जैसे देशों में पेशेवर घोड़े की देखभाल करने वाले की भारी डिमांड है.घोड़ों के बालों को करीने से काटा जाता है ताकि वे सुंदर दिखें. यह काम हर कोई नहीं करता। 

आपको बताए तो  कुछ देशों में एक घोड़े के बाल काटने के ही 150 डॉलर प्रति घंटे के मिल जाते हैं. 1 घोड़े के बालों को काटने और उन्‍हें कोई  अच्छा सा शानदार लुक देने में 1 घंटा ही लगता है.

ट्रेंड हेयर ड्रेसर दिन में 10 घोड़ों के बाल काट देता है तो  उसकी एक दिन की कमाई 1.20 लाख रुपये तक हो जाती है.

क्‍यों हैं इतना पैसा?

दूसरे देशो मे घोड़े बहुत से लोग रखते है और बहुत से देशों में अच्‍छे घोड़े पालना गर्व की बात होती है.दुबई, सऊदी अरब, कतर, ईरान और कुवैत जैसे कई देशों में घुड़दौड़ और घोड़ा देखने वाले लोगों को बहुत पसंद है.

 घोड़े की ताकत और कद-काठी हॉर्स शोज में बहुत मायने रखती है. इसलिए घोड़ों को सजाया जाता है. घोड़े के बालों को भी खूबसूरत आकार दिया है,

खासकर पूंछ और गर्दन के बालों को. करीने से काटे गए बाल घोड़े की खूबसूरती में चार चांद (four moon) लगा देते हैं. इसलिए ट्रेंड हॉर्स हेयर (प्रवृत्ति घोड़े के बाल) ड्रेसर लाखों रुपये रोज कमा लेते हैं.

tags:

High Paying Jobs, High Paying Jobs near me, High Paying Jobs  in india, High Paying Jobs in the world, Horsehair braiding, Horsehair braiding job,jobs, Earn Rs 1.2 lakh per day, business news in hindi,भारत की ये 10 सरकारी नौकरियां,कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका 2023,दुनिया की सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब,Highest salary jobs in India per month,मैकेनिकल इंजीनियर,₹100000 वाली नौकरी
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now