logo

Hindustan Zinc Shares: दो रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 1300 फीसदी का अंतरिम लाभांश, शेयर बना रोकेट

Haryanaupdate: Vedanta Group की कंपनी Hindustan Zinc के शेयर में बुधवार को पांच फीसदी का उछाल देखने को मिला और कंपनी का स्टॉक चढ़कर 325.2 रुपये के स्तर पर पहुंच गया
 
Hindustan Zinc Shares: दो रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 1300 फीसदी का अंतरिम लाभांश, शेयर बना रोकेट  

वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के शेयर में बुधवार को पांच फीसदी का उछाल देखने को मिला और कंपनी का स्टॉक चढ़कर 325.2 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. कंपनी द्वारा चालू वित्त वर्ष में चौथी बार अंतरिम लाभांश के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला. कंपनी ने चौथे अंतरिम लाभांश (Hindustan Zinc Interim Dividend) के रूप में 26 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.

1300% का अंतरिम लाभांश देने का ऐलान (Hindustan Zinc Interim Dividend Announcement)

यह भी पढ़े: Gautam Adani: गौतम अडानी आए 23वें स्थान पर, हर दिन गंवाए 428 करोड़
कंपनी अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए 10,985 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कंपनी ने दो रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 1300 फीसदी का अंतरिम लाभांश देने का ऐलान किया है.

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 21 मार्च को आयोजित बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 में शेयरहोल्डर्स को 26 रुपये प्रति शेयर का चौथा अंतरिम लाभांश दिए जाने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी.

चौथे अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए 29 मार्च 2023 की रिकॉर्ड डेट तय की गई है. कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड का भुगतान कानून में तय नियमों के मुताबिक तय समयसीमा के अंदर कर दिया जाएगा.

इन लोगों को मिलेगा अंतरिम लाभांश (Beneficiaries of Interim Dividend)

यह भी पढ़े: Stock Market Closing: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ हुआ बंद
रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर या डिपोजिटर्स के रिकॉर्ड में जिन शेयरहोल्डर्स के नाम दर्ज हैं, उन्हें अंतरिम लाभांश का भुगतान किया जाएगा.

पिछले 12 महीनों में हिन्दुस्तान जिंक इक्विटी डिविडेंड के रूप में प्रति शेयर 49.50 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है.

पिछले छह महीने में कंपनी का स्टॉक 13 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. ट्रेंडलाइन के डेटा पर गौर किया जाए तो हिन्दुस्तान जिंक के लिए ब्रोकरेज द्वारा दिया गया औसत टार्गेट प्राइस 301 रुपये है. यह मौजूदा भाव से छह फीसदी कम है.

click here to join our whatsapp group