logo

कन्फर्म टिकट से ऐसे करें बुकिंग,Railway Station पर 40 रुपये में मिलते हैं चकाचक रूम

Haryana Update : भारतीय रेलवे में सफर करते हुए यात्रियों को अक्सर शिकायत होती है कि ट्रेन बहुत लेट चलती है, आपको बता दें कि भारतीय रेलवे सिर्फ आपको ट्रेनों में सफर नहीं कराती है बल्कि इनके स्टेशन (Railways Station) पर कई सारे शानदार रूम मौजूद होते हैं जिसमें आप आराम भी कर सकते हैं
 
Railway Station पर 40 रुपये में मिलते हैं चकाचक रूम

Haryana Update : अगर आपको लगता है कि भारतीय रेलवे सिर्फ ट्रेनों में यात्रा करवाती है तो शायद आप गलत हैं. ज्यादातर लोगों को आज भी नहीं पता कि रेलवे स्टेशन पर मात्र ₹40 के खर्च में आपको शानदार रूम मिलते हैं, जहां पर ट्रेन लेट होने के दौरान आप ठहर सकते हैं.

भारतीय रेलवे में सफर करते हुए यात्रियों को अक्सर शिकायत होती है कि ट्रेन बहुत लेट चलती है. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे सिर्फ आपको ट्रेनों में सफर नहीं कराती है बल्कि इनके स्टेशन (Railways Station) पर कई सारे शानदार रूम मौजूद होते हैं जिसमें आप आराम भी कर सकते हैं.

इन 5 स्टार जैसे रूम को बुक करने के लिए मात्र आपको ₹40 खर्च करने पड़ते हैं. 99% लोगों को आज भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है जिसकी वजह से रेलवे की इस सुविधा का लाभ अधिकतर लोग नहीं उठा पाते हैं.

Also Read This News-PPF Scheme Latest Update: PPF Scheme को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, अब केंद्र सरकार दे रही पूरे 42 लाख

कैसे करें रूम बुक?

स्टेशन पर मौजूद रूम की बुकिंग के लिए आपको सबसे पहले कंफर्म टिकट की जरूरत होगी. आप जिस ट्रेन में सफर कर रहे हैं, उस ट्रेन की कंफर्म टिकट का पीएनआर नंबर (PNR Number)  रेलवे स्टेशन पर मौजूद रूम की बुकिंग में मदद करेगा. इन रूम को बुक करने के लिए आप रेलवे की इस वेबसाइट  (https://www.rr.irctctourism.com/#/home) पर विजिट करना होगा.

यहां आपको अपनी सुविधा के अनुसार एसी और नॉन एसी (AC And Non AC) दोनों तरह के रूम मिल जाएंगे. हालांकि यह सुविधा ज्यादातर ठंड के मौसम में यात्रियों को दी जाती है, क्योंकि ठंड के मौसम में कई ट्रेनें कोहरे के कारण लेट चलती हैं.

Also Read This News-Upcoming IPO: सिर्फ एक दिन में ही हो जाएंगे मालामाल, आ रहा शानदार कमाई का मौका

कितना आएगा खर्च?

रेलवे स्टेशन के इन रूम की सुविधा लेने के लिए आपको मात्र ₹20 से ₹40 खर्च करने होते हैं. जनरल टिकट (General Ticket) वाले भी रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि आपका सफर 500 किलोमीटर से अधिक दूरी का होना चाहिए.

सुविधा का लाभ पहले आओ - पहले पाओ के हिसाब से तय किया जाता है. इसके साथ ही आप स्टेशन के इन रूम में बिना रोक-टोक के पूरे 2 दिन यानी 48 घंटे तक रह सकते हैं. बता दें कि ज्यादातर बडे़ स्टेशनों पर आपको ये रिटायरिंग रूम मिलते हैं.