logo

How to Repay Loan: अगर आप EMI से हैं परेशान, तो 3 इन तरीकों से लोन का बोझ करें कम

How to Repay Loan Amount Fast: आज के समय में लोन लेना तो आसान है पर उसे चुकाना बहुत ही मुश्किल है आज हम आपको उन 3 तरीको के बारे में बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने लोन को आसानी से पूरा कर सकते हैं.
 
How to Repay Loan: अगर आप EMI से हैं परेशान, तो 3  इन तरीकों से लोन का बोझ करें कम

Haryana Update: आज हर व्यक्ति का सपना है. इंसान चाहता है कि उसके पास जरूरत की हर चीज हो.

लेकिन आज के टाइम में सैलरी में इतना सब कुछ लेना मुमकिन नहीं होता फिर लोग ईएमआई (EMI) पर सामान लेना शुरु कर देते हैं. और यहां से शुरू हो जाता है हर महीने में लोन की EMI इंसान इस बोझ के नीचे दबकर ही रह जाता है. 

सबसे पहले करें एक कैलकुलेशन

आप मानिए कि आपने कई लोन ले रखे हैं. आपने Freeze पर भी लोन ले ले रखा है साथ में, home loan भी और घर के सामान के लिए बड़ा-  छोटा लोन भी ले रखा है तो सबसे पहले आपको एक calculation करनी पड़ेगी

कैलकुलेशन ये कि आपकी सैलरी पर किस लोन की  EMI का बोझ सबसे ज्यादा है. मान लीजिए home loan की इंटरेस्ट बाकी के लोन के मुकाबले कम रहती है,

तो आप इतना ध्यान रखिए कि होम लोन के अलावा वाली  EMI कभी ज्यादा (bounce) ना हो. इससे आपके ऊपर बोझ कुछ हद तक कम होगा.

लोन के लिए लोन कभी ना लें

वहीं दूसरी ओर देखा गया है कि कुछ लोन लोन चुकाने के लिए दूसरा लोन ले लेते हैं. यह गलती आप कभी ना करें. क्यूंकी अगर आप ऐसा करते हैं तो 1 Loan तो आप चुका ही देंगे,

लेकिन दूसरा Loan लेकर आप और समय के लिए बोझ में दब जाएंगे. इसलिए कभी लोन चुकाने के लिए कोई दूसरा लोन न ले । 

खर्चों में की जा सकती है बचत 

तीसरी बात अपने खर्चों को सीमित करें. जहां पर आप 100रुपए  फालतू मे खर्च करते थे, अब कोशिश करिए कि जब तक आपकी EMI नहीं पूरी नही हो जाती हैं उन 100रुपए  को बचाया जाए.

यह करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन अगर आप अपनी आदत बना ली तो फिर आप अपनी EMI को आसानी से चुका पाएंगे। इनके लिए आपको कुछ नहीं करना है. आपको हर रोज़ पर एक लिस्ट बनानी है,
 

और उसमे यह देखना है कि कौन सा खर्चा सबसे ज्यादा काम का है और कौन सा खर्चा फालतू का है. आपको अपने आप ही पता चल जाएगा कि कहां पर रुपए लगाने की जरूरत है कहाँ पर नही। 

tags:

Personal Loan App Benefits, Personal Loan App, What can happen with Personal loan, personal loan In Hindi, personal loan app In Hindi, What can happen with a personal loan In Hindi, Personal loan can advance your career In Hindi, How to Repay Loan,अपने पर्सनल लोन को जल्दी चुकाने के 5 आसान तरीके,अपना ऋण तेजी से कैसे चुकाएं,कर्ज उतारने के 7 आसान तरीके, लोन कैसे चुकाए, पैसे कैसे बचाए,

click here to join our whatsapp group