Hyundai Launch Two New Varients of i-20 हुंडई ने i-20 के दो नए मॉडल लॉंच किए
Hyundai: कोरिया की कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी सबसे लोकप्रिय कार i-20 के दौ नए वैरिएंट लॉंच किए है। बता दे की भारत मे भी Hyundai की कारों को काफी पसंद(Favourite) किया जाता है। i-20 से लेकर Creta तक, सभी कारों ने भारत के बाजारो मे अपनी छाप छोड़ी है। i-20 कार को भारत मे काफी पसंद किया जाता है, सेफ़्टी हो या फीचर दोनों के मुक़ाबले मे हुंडई बेहतरीन कारों मे से एक है।
कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी लोकप्रिय कार i20 के दो नए वैरिएंट लॉन्च किए हैं – 1.2 Ltr Asta (O) CVT और 1.0 Sportz DCT
Price: Hyundai i20 1.2-लीटर Asta (O) CVT की कीमत 10.51 लाख रुपये है, जबकि Sportz DCT मॉडल की कीमत 9.76 लाख रुपये है।नए वैरिएंट ही नहीं Hyundai की नई i20 हैचबैक की फीचर लिस्ट को भी अपडेट कर दिया गया है।
इससे पहले Hyundai Asta (O) को सिर्फ मैनुअल वैरिएंट मे बनाया गया था अब नई 1.2 Asta (O) सीवीटी वैरिएंट की शुरुआत के साथ, टॉपस्पेक मॉडल अब ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा, डुअल-क्लच ट्रांसमिशन,ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, अब लोअर स्पेक स्पोर्टज वैरिएंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। इससे पहले डीसीटी को टॉप-स्पेक एस्टा ट्रिम पर पेश किया गया था। नया Sportz DCT वैरिएंट 1.0 Asta DCT से लगभग 1 लाख रुपये सस्ता है।
ऐसे मे ये कयास लग रहे थे की हुंडई अपने टॉप-स्पेक 1.2 CVT Asta और 1.0 DCT Asta वैरिएंट्स को बंद कर देगी परंतु ऐसा नही है दोनों की बिक्री शुरू रहेगी
नए फीचर्स दिये गए है
डई की स्पोर्ट्स वारिएंट को भी अपडेट किया गया है जिसमे पहले Manual AC था इसको बदलकर Automatic Ac मे बदल दिया है Sports DCT मे भी अब क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है जो पहले Asta(O) तक ही सीमित था।
i-20 Asta ट्रिम भी Sunroof से लैस है। इलेक्ट्रिक सनरूफ सिर्फ 1.0 iMT Asta वैरिएंट पर पेश किया गया था। इन वैरिएंट में 10.25-इंच यूनिट के बजाय 8 इंच की छोटी टचस्क्रीन मिलती है।
Engine and Power: हुंडई i-20 कार 3 अलग Engine मे आती है। 83bhp पावर आउटपुट वाला 1.2 लीटर इंजन, 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 118bhp पावर जेनरेट करने वाला 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 99bhp पावर आउटपुट वाला 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता है।भारतीय बाजार मे आने वाले दिनो मे ये कार धूम मचा सकती है।
https://en.wikipedia.org/wiki/Hyundai_Motor_Company