logo

Hyundai ला रही है भारत मे 7 सीटर कार, Ertiga और Carens से होगा मुक़ाबला

Hyundai India. हुंडई की कारों के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है हुंडई जल्द ही भारत मे अपनी 7 सीटर कार ला रही है, Hyundai Stargazer नाम से कार का भारत में सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga और Kia Carens के साथ होगा।

 
Hyundai Stargazer mpv

Automobile. भारत में 7-सीटर MPV सेगमेंट में हमेशा से मारुति सुजुकी अर्टिगा का दबदबा बना हुआ था, क्योंकि इस कीमत पर फुल पैसा वसूल MPV सिर्फ अर्टिगा ही थी। लेकिन अब माहौल बदल गया है और हाल में किआ इंडिया ने अपनी किफायती 7-सीटर कैरेंस MPV भारत में लॉन्च कर दी है। अब किआ की साथी कंपनी ह्यून्दे भी भारतीय बाजार में बिल्कुल नई 3 कतार वाली 7-सीटर MPV लाने के बारे में विचार कर रही है जिसका नाम स्टारगेजर है। कुछ समय पहले ही इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे इसके भारत में लॉन्च की पुष्टि हो जाती है।

ये खबर पढे- Hyundai Launch Two New Varients of i-20 हुंडई ने i-20 के दो नए मॉडल लॉंच किए

MPV वाला स्टाइल और डिजाइन (Hyundai Stargazer Design)

ह्यून्दे ने फिलहाल इस MPV की कोई जानकारी नहीं दी है, इसके अलावा भारत में लॉन्च को लेकर भी अबतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। किफायती MPV सेगमेंट में ह्यून्दे स्टारगेजर का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कैरेंस से होने वाला है। किआ कैरेंस से अलग ह्यून्दे स्टारगेजर को ठेठ MPV वाला स्टाइल और डिजाइन दिया गया है। इसके टेस्ट मॉडल को सपाट चेहरा और ह्यून्दे स्टारिया MPV से मिलता-जुलता अगला हिस्सा दिया गया है।

Hyundai Stargazer mpv

MPV के फीचर्स (Hyundai Stargazer Features)

ह्यून्दे स्टारगेजर को दिए गए फीचर्स में स्प्लिट हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और टेपरिंग प्रोफाइल शामिल हैं। टेस्ट मॉडल में ह्यून्दे की ताजा ग्रिल दिखाई नहीं दी है जैसी हालिया लॉन्च नई क्रेटा SUV में दी गई है। MPV के पिछले हिस्से में आड़े त्रिकोण आकार के टेललैंप्स दिए गए हैं। हमारा मानना है कि स्टारगेजर के साथ क्रेटा वाले इंजन विकल्प मुहैया कराए जाएंगे। ऐसे में ये नई 7-सीटर कार 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है, इसके अलावा संभव है कि डीजल इंजन के साथ भी इस MPV को लॉन्च किया जाए।

ये खबर पढे- Hyundai is about to fall on these two amazing cars

 

click here to join our whatsapp group