logo

भारत ने Asia Cup के लिए अपनी टीम का किया ऐलान, ये हुए बाहर और ये अंदर, टीम में होगे कुल 17 खिलाड़ी

Indian Team For Asia Cup:हम सभी को जानकर खुशी होगी की भारत ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार के कप्तान होगे रोहित शर्मा. आपको बात दे की भारत का पहला मैच 2 सितंबर के दिन खेला जाने वाला है.

 
भारत ने Asia Cup के लिए अपनी टीम का किया ऐलान, ये हुए बाहर और ये अंदर, टीम में होगे कुल 17 खिलाड़ी

Haryana Update: हम सभी को बता दे कि जल्दी ही भारतीय टीम आपनी पहला मैच खेलने वाली है, और इतना ही नहीं एशिया कप 2023 के लिए भारत ने आपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने दिल्ली में हुई बैठक के बाद टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की, इसमें संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर रखा गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम एशिया कप में उतरेगी.

जसप्रीत बुमराह को टीम का नया उप-कप्तान बनाया गया है. इससे पहले हार्दिक पंड्या उप-कप्तान थे. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली है. दोनों खिलाड़ी अभी चोट से उबर रहे हैं. 

तिलक वर्मा पहली बार वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है. पिछले साल हुए एशिया कप की बात करें, तो भारतीय टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी.

टीम ग्रुप राउंड से बाहर हो गई थी. ऐसे में टीम इस बार अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहेगी.

एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में बतौर बैटर रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है.

बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और केएल राहुल शामिल किए गए हैं. ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.

बतौर स्पिनर कुलदीप यादव में हैं. तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज एशिया कप के लिए टीम में चुने गए हैं.

Asia Cup 2023: आज है वर्ल्ड कप का अहम दिन, आज के दिन होगा शेड्यूल का एलान, यहा मिलेगी पुरी जानकारी

इस बार के ग्रुप में भारत और पाकिस्तान 

एशिया कप की बात करें, तो कुल 6 टीमें इसमें उतर रही हैं. भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में हैं जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं. टीम इंडिया अपने पहले मैच में 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी.

4 सितंबर को नेपाल से मुकाबला होना है. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी. टूर्नामेंट के 4 मुकाबले पाकिस्तान में तो फाइनल सहित 9 मैच श्रीलंका में होने हैं.

पीसीबी टूर्नामेंट का आयोजक है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. इस कारण टूर्नामेंट के मुकाबले 2 देशों में कराए जा रहे हैं.

पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा पहला मैच

टूर्नामेंट का पहला मैच 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होना है. सुपर-4 के मुकाबले 6 सितंबर से शुरू होंगे. यहां हर टीम को 3 मैच खेलने हैं. टॉप-2 टीमों के बीच 17 सितंबर को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा.

श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. भारत ने सबसे अधिक 7 बार तो श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया है. पाकिस्तान की टीम अब तक 2 ही टाइटल जीत सकी है.

ये है एशिया कप 2023 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व).

Asia Cup 2023 : 2023 एशिया कप का शैड्यूल हुआ जारी, जानें कौन कौन सी टीम लेंगी हिस्सा

click here to join our whatsapp group