logo

अब नही होगी टिकट की चिंता, रेलवे ने चलाई 2 स्पेशल ट्रेन, छठ पूजा व दीवाली के त्योहार पर, जानें इनका समय

दीपावली के पावन अवसर पर रेलवे नें स्पेशल ट्रेन 9, 11, 16 और 18 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से रात को 12:30 बजे चलेगी। यह ट्रेन पटना स्टेशन पर शाम को 4:30 बजे तक पहुंच जाएगी।
 
स्पेशल ट्रेनें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे की तरफ से दीपावली, छठ पूजा पर घर जानें वाले लोगों को दिक्कतो का सामना नही करना पडेगा। रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। त्योहार में पूर्वांचल के लोग अपने घर जाते हैं। पर ट्रेन की टिकट ना मिलने पर, और भारी भीड़ के चक्कर में हजारों लोग घर नहीं जा पाते हैं। इन त्योहारों पर अपने घर आने-जाने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी।  रेलवे ने पटना और सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला से सिया है। 

कब से कब तक चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, कहाँ से कहाँ तक चलेगी पूजा स्पेशल, जानिए पूरी खबर

जानें आनंद विहार से पटना ट्रेन का समय (02248/02247)
ऐपको बता दे कि दीपावली के पावन अवसर पर रेलवे नें स्पेशल ट्रेन 9, 11, 16 और 18 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से रात को 12:30 बजे चलेगी। यह ट्रेन पटना स्टेशन पर शाम को 4:30 बजे तक पहुंच जाएगी। फिर यही ट्रेन पटना स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनल आने के लिए  9, 11, 16 एवं 18 को पटना से शाम 07:10 बजे चलेगी और  अगले दिन 10:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी।यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों रुकेगी। 

Railway News: यदि जाना चाहते है मां वैष्णो देवी के धाम, तो इस दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन, तत्काल मे भी नही मिलेगी टिकट, जल्द करवांए बुकिंग

जानें नई दिल्ली से सहरसा ट्रेन का समय (04016/04015)
आपको बता दे कि नई दिल्ली से यह ट्रेन 9, 12, 15, 18 व 21 नवंबर को दोपहर 02:55 पर चलेगी। और अगले दिन 03:50 पर सहरसा पहुंच जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन सहरसा से नई दिल्ली आने के लिए 10, 13, 16, 19 व 22 को सहरसा से शाम 6 बजे चलेगी।और  07:20 पर  नई दिल्ली पहुंच जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन सहरसा से नई दिल्ली का बीच ठहराव मुरादाबाद, गोंडा, गोरखपुर, बरेली, सीतापुर,  हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सिवान, छपरा,समस्तीपुर,खगड़िया,सिमरी बख्तियारपुर बरौनी, बेगूसराय, स्टेशनों पर होगा।