logo

Indian Railway: अगर वेटिंग में है टिकट और साथ ही नहीं करते हो सफर, तो भी रेलवे तो देना पड़ेगा चार्ज, देखे कि क्‍या कोई पैसे वापस लेने का भी है जुगाड़

Railway Knowledge:आप सभी को तो पता ही होगा कि अगर हम किसी टिकट को कैंसिल करवाते है तो रेलवे विभाग कई तरह के चार्ज वसूलता है. वही अगर टिकट कंफर्म है और फिर उसे कैंसिल कराते हैं तो चार्ज वसूलने बनता है, लेकिन ये लोग तो वेटिंग टिकट पर भी चार्ज लेते है. ऐसे टिकट पर...

 
अगर वेटिंग में है टिकट और साथ ही नहीं करते हो सफर, तो भी रेलवे तो देना पड़ेगा चार्ज, देखे कि क्‍या कोई पैसे वापस लेने का भी है जुगाड़

Haryana Update: ट्रेन का टिकट बुक कराते समय यात्रियों को सबसे ज्‍यादा चिंता इसी बात की रहती है कि क्‍या उन्‍हें कंफर्म सीट मिलेगी या नहीं. अगर आपका टिकट वेटिंग है तो इसके कंफर्म होने तक आप यात्रा भी नहीं कर सकते हैं. खासतौर से ऑनलाइन माध्‍यम से खरीदा गया टिकट अगर वेटिंग रह जाता है तो इस पर यात्रा भी नहीं की जा सकती है.

यहां तक तो बात ठीक है, लेकिन दिक्‍कत तब होती है जबकि यात्री सफर भी नहीं करता और रेलवे शुल्‍क वसूल लेता है. इसके शिकार तो आप भी हुए होंगे. दरअसल, जब आपका टिकट वेटिंग रह जाता है तो रेलवे उस टिकट को स्‍वत: कैंसिल कर देता है और इसके एवज में आपसे बाकायदा शुल्‍क भी काटता है. शुल्‍क काटने के बाद बाकी बचा पैसा यात्रियों को वापस कर दिया जाता है.

जाने कितना लगता है चार्ज

रेलवे नियमों के मुताबिक, अगर चार्ट बनने के बाद भी आपका टिकट वेटिंग रह जाता है तो उसे कैंसिल कराने पर रेलवे 60 से 65 रुपये चार्ज वसूलता (Waiting Ticket Cancellation Charge) है.

अगर आपने विंडो से टिकट खरीदा है और आपका टिकट वेटिंग में रह गया है तो ट्रेन छूटने के 30 मिनट पहले आप कैंसिल कराते हैं तो रेलवे 60 रुपये चार्ज और जीएसटी काटकर बाकी पैसा वापस कर देता है. यह नियम फर्स्‍ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्‍लीपर सभी क्‍लास के टिकट पर समान रूप से लागू होता है.

Railway Rules : अगर यात्रा के दौरान ट्रेन टिकट खो जाएँ, तो ना भरे जुर्माना, टीटी को बोले ये बात

अगर खरीदी हो ऑनलाइन तो.

अगर आप रेलवे की वेबसाइट से या आईआरसीटीसी के ऐप से ऑनलाइन टिकट खरीदते हैं और यह चार्ट बनने के बाद भी वेटिंग रह जाता है तो रेलवे इस टिकट को स्‍वत: कैंसिल कर देता है. ऐसे टिकट का पैसा भी कैंसिल होने के बाद 4 दिन में वापस आ जाता है.

लेकिन, इस टिकट पर भी रेलवे 60 रुपये का कैंसिलेशन चार्ज लगाता है. यानी आपने यात्रा की या नहीं लेकिन रेलवे को वेटिंग टिकट कैंसिल करने के एवज में चार्ज जरूर देना पड़ेगा.

जाने क्या होगा अगर कंफर्म है टिकट

वेटिंग रहने पर तो 60 रुपये ही चार्ज लगता है, लेकिन अगर आपका टिकट कंफर्म है तो इसे कैंसिल कराने पर आपको ज्‍यादा पैसे का चार्ज देना पड़ेगा. अगर आप ट्रेन जाने के 48 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल कराते हैं तो फर्स्‍ट एसी पर 240 रुपये, सेकंड एसी 210 रुपये, थर्ड एसी पर 190 रुपये और स्‍लीपर क्‍लास पर 120 रुपये कैंसिलेशन चार्ज वसूला जाएगा. अगर ट्रेन छूटने के 4 घंटे पहले आप टिकट कैंसिल कराते हैं तो इस पर आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा.

Indian Railways: अगर करते है ट्रेन के जरीए सफर, तो इस तरह आसानी से ले सकते है टिकट में 75% तक की छूट, ये लोग उठा सकते है फायदा

click here to join our whatsapp group