logo

देश में महंगाई टूटी कमर, करोड़ो आम जनता को मिलेगा बड़ा फायदा! कम हुई थोक महंगाई

रिटेल के बाद मार्च 2023 के थोक महंगाई दर के आंकड़े आ गए हैं. इसमें भी गिरावट देखी गई है और ये 29 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है.

 
WPI Inflation

देश में महंगाई का स्तर नीचे आ रहा है. रिटेल के बाद थोक मूल्य सूचकांक पर बेस्ड महंगाई दर भी मार्च 2023 में टूटी है. ये 29 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. मार्च 2023 में थोक महंगाई दर का आंकड़ा 1.34 प्रतिशत रहा है. यह लगातार 10वां महीना है जब थोक महंगाई का स्तर गिरा है.

अप्रैल की शुरुआत में जब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी मौद्रिक नीति का ऐलान किया, तो उसके रेपो रेट नहीं बढ़ाने के फैसले ने लोगों को चौंकाया. लेकिन अब इसका कारण समझ आ रहा है. लगभग एक साल से आरबीआई ने कड़ी मौद्रिक नीति अपनाई हुई है. बीते साल मई से अब तक रेपो रेट में 2.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है.

यह भी पढ़े:IAS Interview : 365 दिन में कितने मिनट होते हैं?

फरवरी में करीब 4% थी थोक महंगाई

थोक महंगाई का आंकड़ा मार्च से पहले फरवरी 2023 में 3.85 प्रतिशत था. जबकि जनवरी 2023 में ये 4.73 प्रतिशत पर थी. वहीं पिछले साल के आंकड़ों को देखें तो मार्च 2022 में थोक महंगाई दर 14.63 प्रतिशत थी.

यह भी पढ़े: IAS Interview Questions: शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है? जवाब सुनकर एक दम जाओगे चौक

इससे पहले मार्च 2023 में रिटेल महंगाई दर भी 15 महीने के निचले स्तर पर रही है. मार्च 2023 में ये 5.66 प्रतिशत पर रही है. जबकि फरवरी 2023 में ये 6.44 प्रतिशत थी. और मार्च 2022 में इसका स्तर 6.95 प्रतिशत पर था.

RBI ने भी घटाया महंगाई का अनुमान

आरबीआई ने भी हाल में जारी मौद्रिक नीति में देश में महंगाई कम होने की उम्मीद जताई है. केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष में महंगाई के अनुमान को 5.3 प्रतिशत से घटाकर 5.2 प्रतिशत कर दिया है. वहीं अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक कोष (आईएमएफ) ने भी देश की महंगाई दर चालू वित्त वर्ष में 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.

खाने-पीने के दाम हो रहे कम

थोक महंगाई में नरमी की सबसे बड़ी वजह मार्च 2023 में फूड इंडेक्स इंफ्लेशन के फरवरी 2023 के 2.76 प्रतिशत स्तर से घटकर 2.32 प्रतिशत पर आना है. गेहूं और दालों में महंगाई दर 9.16 प्रतिशत और 3.03 प्रतिशत रही है. जबकि सब्जियों में इसमें 2.22 प्रतिशत और तिलहन में 15.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

click here to join our whatsapp group