logo

K&R Rail Engineering Ltd: ₹16 का यह शेयर, एक साल में ही 1 लाख को बना दिया ₹27 लाख

K&R Rail Engineering के शेयरों ने पिछले एक साल में 2100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 16 रुपये से बढ़कर 361.75 रुपये पर पहुंच गया है। बता दें कि कंपनी के शेयर आज 361.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे है। वहीं, 21 मार्च को यह शेयर 442.85 रुपये पर पहुंच गए थे।
 
K&R Rail Engineering Ltd: ₹16 का यह शेयर, एक साल में ही 1 लाख को बना दिया ₹27 लाख

आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसमें दांव लगाने वाले कम समय में ही मालामाल हो गए। यह शेयर केएंडआर रेल इंजीनियरिंग लिमिटेड (K&R Rail Engineering Ltd) का है।

K&R Rail Engineering के शेयरों ने पिछले एक साल में 2100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 16 रुपये से बढ़कर 361.75 रुपये पर पहुंच गया है। बता दें कि कंपनी के शेयर आज 361.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे है। वहीं, 21 मार्च को यह शेयर 442.85 रुपये पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़े: Bill Gates ने खोली ChatGPT की 'पोल'!

शेयर प्राइस हिस्ट्री
K&R Rail Engineering Ltd के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, पिछले पांच सालों में इस शेयर ने 2,284.64% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह 15 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। वहीं, पिछले एक साल में यह शेयर 2100% का तगड़ा रिटर्न दिया है। छह महीने में K&R Rail Engineering Ltd 26 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। इस दौरान इसने 1,267.67% का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक महीने में 69.16% का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़े:Vande Bharat Train: अप्रैल के पहले सप्‍ताह से दौड़ेगी दिल्‍ली से जयपुर/अजमेर वंदेभारत ट्रेन

निवेशक हुए गदगद
K&R Rail Engineering Ltd शेयर प्राइस पैटर्न के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो यह रकम बढ़कर वर्तमान में 22.60 लाख रुपये हो जाती। बता दें कि इसका 52 वीक लो प्राइस 15.60 रुपये है। वहीं, इसका 52 वीक का हाई प्राइस 442.85 रुपये है। बता दें कि हाई प्राइस पर यह शेयर 21 मार्च को ही पहुंचा था। यानी 21 मार्च के शेयर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को एक लाख पर सालभर में 27 लाख रुपये का मुनाफा होता।

click here to join our whatsapp group