logo

LIC: GST के बाद अब Income Tax ने दिया जीवन बीमा निगम को करोड़ों का नोटिस, जवाब मे बीमा कंपनी ने किया बड़ा फैसला

भारतीय सार्वजनिक बीमा कंपनी (LIC) पर यह जुर्माना आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 271 (1) (सी) और 270ए के तहत लगाया है। Income Tax Departmentद्वारा LIC को यह नोटिस 29 सितंबर, 2023 को भेजा गया है।
 
LIC, Income tax penalty, life insurance corporation, lic, lic share price news

Haryana Update: आयकर विभाग ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को तीन आकलन वर्षों के लिए 84 करोड़ रुपये के जुर्माने का नोटिस भेजा है। Life Insurance Corporation India ने मंगलवार को यह जानकारी सांझा करते हुए ये कहा कि उसने आयकर विभाग के इस आदेश के खिलाफ कोर्ट मे अपील करने का फैसला किया है। Share Market को दी गयी सूचना में LIC ने कहा कि आयकर विभाग (Income Tax) ने आकलन वर्ष 2012-13 के लिए उस (LIC) पर 12.61 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने का नोटिस भेजा है। वहीं भारतीय आयकर विभाग ने भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी पर आकलन वर्ष 2018-19 के लिए 33.82 करोड़ रुपये और 2019-20 के लिए 37.58 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Income Tax का LIC को नोटिस

भारतीय सार्वजनिक बीमा कंपनी (LIC) पर यह जुर्माना आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 271 (1) (सी) और 270ए के तहत लगाया है। Income Tax Department द्वारा LIC को यह नोटिस 29 सितंबर, 2023 को भेजा गया है। भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी का गठन 1956 में पांच करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ हुआ था। मार्च, 2023 के अंत तक एलआईसी का संपत्ति (LIC Assets) आधार 45.50 लाख करोड़ रुपये और जीवन कोष 40.81 लाख करोड़ रुपये पहुँच चुका था।

LIC को DGGI का नोटिस

जीवन बीमा निगम ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा था कि उसे बिहार- एडिशनल कमिश्नर स्टेट टैक्स (अपील), सेंट्रल डिवीजन से टैक्स के जुर्माने का नोटिस मिला है। इस नोटिस मे 168.8 करोड़ रुपये के GST, 107.1 करोड़ रुपये के ब्याज (Interest) और 16.7 करोड़ के पेनाल्टी (Penalty) की डिमांड की गयी है। आरोप ये है कि LIC ने पॉलिसीहोल्डर्स (LIC Policy Holders) की ओर से मिले प्रीमियम (LIC Premium) पर जो इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया उसे रिवर्स नहीं किया, साथ ही कुछ और उल्लंघन के भी आरोप लगे हैं।

click here to join our whatsapp group