logo

LIC Policy: LIC दे रही सिर्फ 45 रुपये जमा करने पर 36 हजार रुपये सालाना

एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी कई मामलों में दूसरी स्कीम्स से अलग है। इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र तक के लोग ले सकते हैं। यह एक एंडोमेंट प्लान है। इसमें लाइफ कवर के साथ-साथ मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम मिलती है। मैच्योरिटी पूरा होने के बाद फिक्स्ड इनकम हर साल आपके खाते में आएगी।
 
LIC Policy: LIC दे रही सिर्फ 45 रुपये जमा करने पर 36 हजार रुपये सालाना
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LIC Insurance Policy: एलआईसी के ग्राहकों के लिए काम की खबर है। एलआईसी समय-समय पर ग्राहकों के लिए जबरदस्त स्कीम्स पेश करता रहता है। 
प्लान में निवेश कर आप अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। ऐसी ही एलआईसी की एक खास स्कीम है - जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) जिसमें निवेश करने पर आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

"आखिर क्या है पॉलिसी"

एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी कई मामलों में दूसरी स्कीम्स से अलग है। इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र तक के लोग ले सकते हैं। 
यह एक एंडोमेंट प्लान है। इसमें लाइफ कवर के साथ-साथ मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम मिलती है। मैच्योरिटी पूरा होने के बाद फिक्स्ड इनकम हर साल आपके खाते में आएगी।
दूसरी ओर पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके घरवालों और नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिलेगी। इस स्कीम की एक और खासियत यह है कि इसमें 100 साल तक का कवरेज मिलता है।

"कैसे मिलेंगे 36 हजार रुपये सालाना"("How to get 36 thousand rupees annually")

अगर इस पॉलिसी में आप हर महीने 1350 रुपये का प्रीमियम देते हैं, तो एक साल में ये रकम 16,200 रुपए की होती है।
इस पॉलिसी को अगर 30 साल तक चलाया जाए तो रकम बढ़कर तकरीबन 4 लाख 86 हजार रुपये हो जाती है। आपके किए गए निवेश पर कंपनी आपको 31वें साल से 36 हजार हर साल का रिटर्न देना शुरू कर देती है।

"Policyholder also gets the benefit of term rider"


इस पॉलिसी के तहत निवेशक की दुर्घटना में मौत हो जाने या विकलांग होने पर टर्म राइडर लाभ भी मिलता है। बाजार जोखिम से इस पॉलिसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
इस पॉलिसी पर एलआईसी के मुनाफे और घाटे का प्रभाव जरूर पड़ता है। इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत इस पॉलिसी को लेने पर टैक्स की छूट भी मिलती है। अगर कोई जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) का कोई प्लान लेना चाहता है तो उसे कम से कम दो लाख रुपये का बीमा लेना होगा।