logo

Lifestyle: इन 7 प्राचीन इमारतों से भारत कर रहा हैं, सबसे ज्यादा कमाई, जानिए कैसे

Lifestyle: भारत कर रहा कमाई इन प्राचीन इमारतों की देखरेख करके यहा से शुरु होती हैं, देश की ढेर सारा कमाई, जानिए पूरी डिटेल।
 
Lifestyle

Haryana Update: ऐतिहासिक इमारतों का रखरखाव भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के ज़रिये किया जाता हैं। अभी में ऐतिहासिक स्मारकों से होने वाली आय के आंकड़े मिले हैं, उन स्थानों को उस सूची में शामिल किया गया हैं, जहां से सबसे ज्यादा आमदनी होती हैं, जाने इन खास इमारतों पूरी डिटेल 

lifeStyle Tips: अगर आपका भी रहता है सारा दिन मूड खराब, तो फोलो करें ये टिप्स

(Agra Fort) आगरा किला
इस सूची में दूसरे स्थान पर आगरा का किला आता हैं, जहां से 41.56 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ हैं।

(Qutub Minar) कुतुब मीनार
कुतुब मीनार ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया हैं और 2017 से 2023 तक लगभग 30.96 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया हैं।

(Red Fort) लाल किला
चौथे स्थान पर दिल्ली का लाल किला हैं, जहां से 2017-2018 से 2022-2023 तक 29.24 करोड़ रुपये की आय हुई हैं।

(Humayun's Tomb) हुमायूं का मकबरा
पैसा कमाने के मामले में हुमायूं के मकबरे ने भी बहुत सारा पैसा कमाया हैं, 2017 से अब तक यहां 18.43 करोड़ रुपए की कमाई हुई हैं।

(Fatehpur Sikri)फतेहपुर सीकरी
फ़तेहपुर सीकरी की ऐतिहासिक इमारतें पर्यटकों को बहुत पसंद लगती हैं, 2017 से अब तक यहां से 12.29 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ हैं।

(Historical buildings of Hampi) हम्पी की ऐतिहासिक इमारतें
हम्पी की ऐतिहासिक इमारतें भी टूरिस्टों के लिए मोहनी का केंद्र रही हैं, यहां से करीब 8.11 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ हैं।

(Taj Mahal) ताजमहल
इन आंकड़ों के मुताबिक 2017-18 से साल 2022-23 तक ताजमहल सबसे ज्यादा राजस्व लेने वाली ऐतिहासिक इमारत हैं। इस दौरान ताजमहल की कुल कमाई करीबन 52.83 करोड़ रुपए दर्ज हो रखी हैं।

Lifestyle: तरबूज खरीदते समय रखे इन बातों का ध्यान, काटने से पहले पता करे मीठा है या नही

tags: Lifestyle news,new update,Taj Mahal,Historical buildings of Hampi,Fatehpur Sikri,Humayun's Tomb,Red Fort,Qutub Minar,Agra Fort,haryana update

click here to join our whatsapp group