logo

Liquor business Update: नवरात्र के सिर्फ 2 दिनों में घटी बिक्री, ठेकेदारों को हुआ 75 लाख रुपये का नुकसान, जानें पूरी डिटेल

Liquor sales News: प्रमोद कुमार गोयल ने बताया कि नवरात्रि में शराब की बिक्री परम्परागत रूप से घटती हैं। एक अनुमान के अनुसार, प्रत्येक दिन बिक्री में करीब 30%  गिरावट देखने को मिली हैं, जानिए पूरी डिटेल।

 
Liquor business Update

Haryana Update: आपकी जानकारी के लिए बता दें, की नशराबियों में भी नवरात्र शुरू होते ही उत्साह जाग गया है। उन्होंने दो दिन से शराब की दुकान नहीं खोली और आबकारी विभाग को लगभग 78 लाख रुपए से अधिक का राजस्व खोया हैं। प्रति महीने, जिला आबकारी विभाग द्वारा संचालित देशी, अंग्रेजी व बीयर की दुकानों पर लगभग 38 से 40 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री होती हैं।

Liquor Scam: 'शराब घोटाले' मे ईडी ने देशभर मे 30 जगह पर मारा छापा, 'मनीष सिसोदिया' का रिएक्शन आया सामने

विभागीय आंकड़ों के अनुसार, राज्य में प्रतिदिन लगभग 1.35 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री होती है। नवरात्र रविवार से शुरू होता है, जिसमें धार्मिक अनुष्ठान व कार्यक्रम होते हैं। दुर्गा के पण्डाल हर जगह हैं। लोग भोजन पर हैं। ऐसे में बहुत से शराब पीने वाले 9 दिनों के लिए शराब छोड़ दिया। इसका सबसे ज्यादा नुकसान आबकारी विभाग और ठेकेदारों को हुआ हैं।

30% गिरावट देखने को मिली
शराब की दैनिक बिक्री में लगभग 30% की गिरावट देखने को मिली हैं। इससे विभाग प्रतिदिन लगभग 39 लाख रुपये का घाटा भुगतान करता है। हाल ही में दो दिन बीत गए हैं, और विभाग ने करीब 78 लाख रुपये का राजस्व खोया है। अगर ऐसा ही रहा तो 9 दिनों में करीब 3.50 करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका हैं।

नवरात्र में शराब की बिक्री 
जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गोयल ने बताया कि नवरात्रि में शराब की बिक्री परम्परागत रूप से घटती है। एक अनुमान के अनुसार, प्रत्येक दिन बिक्री में करीब 30%  गिरावट देखने को मिली हैं। 

Liquor Price: शराबियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सातवें आसमान से गिरे शराब के दाम, New rate list released

tags: Liquor sales News,Liquor business Update, Liquor sales,30 percent during Navratri,Excise department, suffered a loss of Rs 75 lakh,Jhansi News, jhansi ki news,jhansi latest news,haryana update,big news 

click here to join our whatsapp group