logo

Maruti and Toyota are making a joint SUV, will give a strong competition to Creta and Kia Seltos

MARUTI और Toyota मिलकर बना रही Suv , Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी जबरदस्त टक्कर… Maruti और Toyota मिलकर एक ऐसी SUV बना रहे है जो Hyundai Creta और Kia Seltos को बाजार मे कड़ी टक्कर देने वाली है, हाल ही मे इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है ये एक Midsize जबरदस्त
 
Maruti and Toyota are making a joint SUV, will give a strong competition to Creta and Kia Seltos

MARUTI और Toyota मिलकर बना रही Suv , Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी जबरदस्त टक्कर…

Maruti और Toyota मिलकर एक ऐसी SUV बना रहे है जो Hyundai Creta और Kia Seltos को बाजार मे कड़ी टक्कर देने वाली है, हाल ही मे इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है ये एक Midsize जबरदस्त SUV है जो दूसरी SUV को कड़ी टक्कर देगी।

मारुति और टोयोटा की साझेदारी मे एक नयी मिडसाईज़ एसयूवी पर काम चल रहा है। ये नयी एसयूवी टोयोटा ग्लांजा और अर्बन क्रूजर के बाद मार्केट मे आएगी । बता दे की ये एसयूवी अभी प्रॉडक्शन मे जाने के लिए तैयार है और कुछ ही महीनो मे कंपनी इसे लॉंच कर सकती है मार्केट मे आने के बाद ये SUV हुंडई की क्रेटा और kia सेल्टोस जैसी कई एसयूवी को कड़ी टक्कर देने वाली है ।

Mahindra is giving more than 3 lakh discount and on selected vehicles on this Holi

मारुति और टोयोटा की साझेदारी

Maruti and Toyota are making a joint SUV, will give a strong competition to Creta and Kia Seltos

हालांकि स्टिकर से ढके होने के बाद इसे पूरी तरह से नहीं देखा जा सका है और न ही इसके नाम के बारे मे पता लगा है। टेस्ट मॉडल मेश ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, ORVM के साथ टर्न इंडिकेटर्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप्स के साथ इसे देखा गया है ।

MARUTI TOYOTA JOINT SUV ENGINE

इस एसयूवी के दो प्रोटो टाइप देखने को मिले है इनमे से एक बेस मॉडल नजर आ रहा है जिसे स्टील व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, बंपर पर लगे हेडलैंप्स और ग्रिल के दोनों ओर लगे हेडलैंप्स दिए गए हैं, इन दोनों के साथ मारुति सुजुकी वाला 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो मौजूदा एसक्रॉस, XL6, सिआज और विटारा ब्रेजा का इंजिन दिया गया है ।अनुमान है कि इसी साल नई कार लॉन्च की जाने वाली है और लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में नई SUV का मुक़ाबला KIA सेल्टोस, SCODA कुशक, फोक्सवैगन टिगुआन और HYUNDAI क्रेटा से होगा।

click here to join our whatsapp group