logo

Maruti Suzuki CNG Cars: भारत में अधिकतम CNG कारें बेचकर खडा किया बडा रिकॉर्ड, इस कंपनी ने, जानिए पूरी डिटेल

Maruti Suzuki Update:आपरको बता दें, की भारत में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से अधिकांश लोग CNG और इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हैं। ऐसे में भारतीय बाजार में सबसे अधिक CNG कार एक कंपनी ने बेची हैं। इस कंपनी ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं, जानिए पूरी डिटेल। 

 
Maruti Suzuki CNG Cars

Haryana Update: आपकी जानकारी के लिए बता दें, की भारतीय बाजार में सबसे अधिक कार बेचने वाली जापानी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने सीएनजी कारों की बिक्री में एक नया मुकाम हासिल किया है। लोगों ने मारुति सुजुकी की सीएनजी कारों को खरीद-खरीदकर रिकॉर्ड बनवा दिया है। मारुति ने दूसरी तिमाही में अब तक की सबसे बड़ी बिक्री की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि मारुति ने जुलाई से सितंबर के FY23-24 द्वितीय चौथाई में 1.18 लाख सीएनजी कारों की बिक्री की है। 

Maruti कंपनी में निकली शानदार पदों पर भर्ती, देखें पूरी डिटेल

CNG मारुति सुजुकी पोर्टफोलियो
मारुति सुजुकी की रेंज में सबसे अधिक 13 CNG कारें हैं। यही कारण है कि एक तिमाही में कंपनी ने सबसे अधिक सीएनजी कार बेची हैं। इनमें ऑल्टो K10, ईको, S-प्रेसो, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा, XL6, ग्रैंड विटारा, बलेनो और फ्रोन्क्स हैं। 

अक्टूबर की मारुति सुजुकी बिक्री रिपोर्ट
अक्टूबर महीने में मारुति ने घरेलू बाजार में 177,266 इकाइयों की बिक्री की है। यह 2022 के अक्टूबर महीने के आंकड़ों से 21 प्रतिशत ज्यादा है। क्योंकि ऑल्टो और S-प्रेसो की बिक्री उतनी नहीं हुई, जितनी पहले हुआ करती थी, मारुति की SUVs का दबदबा बाजार में फिर से देखा गया। इन दोनों मॉडलों को मिलाकर अक्टूबर 2023 में 14,568 यूनिट्स बिकीं, अक्टूबर 2022 में 24,936 यूनिट्स से कम।

Maruti Suzuki में निकली शानदार पदों पर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

click here to join our whatsapp group