Maruti Suzuki Launches New Dezire with over 31km mileage
Maruti Suzuki ने लॉंच की नयी Dezire, माईलेज 31 km से ज्यादा…
Maruti Suzuki ने ग्राहको की पसंदीदा गाड़ी Dezire को CNG के साथ भारत मे लॉंच कर दिया है । बता दे की ये 31केKm/Kg की माईलेज देगी । मारुति ने भारत मे अपने ग्राहको की पसंदीदा कार मारुति सुजुकी डिजायर सिडान CNG वेरिएंट मे लॉंच की है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग अब सीएनजी की और ज्यादा जाते है , इसलिए अब मारुति सुजुकी अब अपने ग्राहको की पसंद का ध्यान रखते हुए सीएनजी की कारों पर खास ध्यान दे रही है। बता दे की कंपनी ने अपनी सभी कारो से अलग डिजायर को मिड स्पेक VXI और इससे महंगी ZXI ट्रिम मे ही उपलब्ध करवाया है। CNG यूज करने वालो के लिए ये कार एक अच्छा विकल्प है ।
Read This: Hyundai is about to fall on these two amazing cars
Maruti Suzuki CNG Dezire price
अगर कीमत की बात करें तो मिड स्पेक VXI और ZXI Trim दोनों की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 14 हजार और 8 लाख 82 हजार रुपये है । कंपनी ने पहली बार अपने निजी ग्राहको को कंपनी फिटेड CNG किट के साथ Dezire बेच रही है । इससे पहले ये CNG वेरिएंट Dezire केवल टूर एस नाम से टॅक्सी कोटे मे ही मिलता था।
Maruti Suzuki Dezire CNG mileage
बात करे इसकी माईलेज की तो ये कार 1 Kg CNG मे 31.2 Km की माईलेज देगी । मारुति सुज़ुकी की कारो को पहले ही भारत मे पसंद किया जाता है। अब कंपनी ने लोगों की पसंद के हिसाब से CNG फिटेड Dezire लॉंच की है जोकि अपनी माइलेज की वजह से खूब बिकने वाली है ।
Suzuki Dezire CNG Engine Power
इंजिन पावर की बात करे तो इसमे पहले जैसा ही 1.2 Ltr 4 सिलेन्डर वाला पेट्रोल इंजिन ही दिया गया है स्टैंडर्ड मॉडल में ये इंजन 88.5 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं सीएनजी वेरिएंट में इस इंजन की ताकत घटकर 76 बीएचपी रह जाती है और 98.5 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।