Musturd Oil Price: आसमान से धड़ाम पड़े सरसों के तेल के दाम, फटाफट करें खरीददारी, जानें क्या है कीमत
Musturd Oil Price: महंगाई में हो रही बढोतरी से आम जनता बहूत ही परेशान है। वो बहूत सी चीजें खरीदने में असमर्थ होती जा रही है। मिडल क्लास फैमिली पर इसका सबसे ज्यादा असर हो रहा है, उनकी रसोई का बजट का संतुलन बिगड़ता जा रहा है। इसी बीच एक राहत भरी खबर आई है। सरसों के तेल के दाम कम हो गए है। अब वे अपनी मनपसंद चीजें बनाकर खा सकते है, जो कि बढती महंगाई के कारण मुश्किल हो गया था।
Latest News: Army School Recruitment: इस आर्मी स्कूल में निकली इन पदों पर भर्ती, इच्छुक लोग फटाफठ करें आवेदन
पहले की कीमत से करीब साठ रुपये सस्ता मिल रहा है सरसों का तेल
जल्द जाकर सरसों का तेल खरीद लें। अब यह इसके हाईएस्ट लेवल से करीब साठ रुपये कम हो गया है। कोरोना काल में सरसों के तेल की कीमत 210 रुपये थी । अनुमान है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमत दोबारा से बढ सकती है। तो आप यह सुनहरा मौका बिल्कुल ना गवाएं व फटाफट सरसों के तेल की खरीददारी करलें।
जिलों के हिसाब से तेल की कीमत
यदि यूपी के जिलों मिल रहें तेल की कीमत पर चर्चा करें तो लखनऊ में इसकी कीमत 143 रुपये के हिसाब से बिक रहा है। सीतापूर में भी दामों में काफी कमी आई है, जहाँ 144 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से तेल मिल रहा है।
फटाफट खरीदें तेल
अगर बात करें जिला सहारनपुर की तो वँहा सरसों का तेल 145 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। वहीं मेरठ में देंखे तो कीमत केवल 146 रुपये पर लीटर है। पीलीभीत में इसकी कीमत 143 रुपये प्रति लीटर है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमत में बढोतरी होने की संभावना है तो आप जल्द से जल्द सरसों का तेल खरीद लें।