Traffic Rules : सड़क पर लगाए गए नए साइन बोर्ड, लोग पूछ रहे इनका Meaning
Traffic Rules : परिवहन के नियमों को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए कई तरह के चिन्हों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इनमें कुछ निशान ऐसे भी होते हैं जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है...
जबकि ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने की प्रक्रिया में एक परीक्षा होती है उसमें यातायात नियमों (Traffic Rules) और सड़क पर मिलने वाले ट्रैफिक साइन (Traffic Signs) से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.
हाल ही में एक ट्रैफिक साइन को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा छिड़ी है. सड़क के किनारे बने साइन को देखकर एक शख्स को समझ ही नहीं आया कि ये किस जानकारी या सावधानी बरतने के लिए बनाया गया है.
मामला बेंगलुरु का है जहां एक एक ट्रैफिक साइन को देखकर एक शख्स ने जानना चाहा कि आखिर इसका मतलब क्या होता है. अपने मन में आए सवाल का जवाब जानने के लिए उसने ‘बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस’ को टैग करते हुए उस साइन का मतलब पूछा. ट्रैफिक पुलिस का जवाब तो हम आपको बता देंगे लेकिन तब से आप भी थोड़ा प्रयास करिए और दिमाग लगाइए कि ये साइन क्या बता रहा है..
Also Read This Nrews : Haryana Govt Jobs: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, अगले 6 महीने में मिलेगी 60 हजार नौकरियां
शख्स ने ट्विटर पर @yesanirudh हैंडल से साइन बोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए ट्रैफिक पुलिस को टैग कर पूछा- यह कौन सा ट्रैफिक सिम्बल है. उसने यह भी बताया कि आगे यह होपफार्म सिग्नल से पहले ही लगाया गया है!
साथ ही, कुछ यूजर्स ने कहा कि इससे पहले उन्हें नहीं पता था इस साइन का क्या मतलब है. कुछ ने तो इसे आगे गड्ढों की चेतावनी वाला साइन बोर्ड समझ लिया.
वहीं शख्स के सवाल का जवाब देते हुए वाइटफील्ड ट्रैफिक पुलिस (@wftrps) ने लिखा- प्रिय सर…यह चेतावनी का बोर्ड है, जो सड़क पर किसी दृष्टिबाधित (ब्लाइंड व्यक्ति) की संभावित उपस्थिति को दर्शाता है.
Also Read This News : Haryana News: गेहूं उठान में नंबर वन पर चल रही करनाल अनाज मंडी, Payment मिलना भी हुआ शुरू
वाहन चलाते समय सावधानी रखें. होपफार्म जंक्शन पर एक दृष्टिबाधित विद्यालय है. जिसको बताने के लिए यह बोर्ड लगाया गया है.