logo

Onion Storage Subsidy: प्याज के स्टोरेज खोलने पर मिलेगी 50% सब्सिडी, एसे करे आवेदन

Storage of onion in india: इस सब्सिडी योजना का लाभ केवल राजस्थान के नागरिकों को ही मिल सकता है. साथ ही आवेदक के पास न्युनतम 0.5 है. भू-स्वामित्व होना अनिवार्य है. इसके अलावा इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को ही मिल पाएगा जो प्याज की खेती करते हैं.
 
 
Onion Storage Subsidy: प्याज के स्टोरेज खोलने पर मिलेगी 50% सब्सिडी, एसे करे आवेदन 

प्याज स्टोरेज खोलने पर मिल रही सब्सिडी
आधुनिकीकरण के इस युग में किसानों को उनकी अच्छी उपज प्राप्त करने में काफी सहायता मिल रही है, लेकिन उपज के बाद भी उन्हें सही कीमत नहीं मिल पा रही है.

जिसका सबसे बड़ा कारण है वक्त रहते फसल का सही से भंडारण न होना. ऐसा इसलिए है क्योंकि किसानों की फसल एक साथ पकती है जिसके बाद भंडारण की सही व्यवस्था न होने के कारण अधिकतर फसल वहीं पड़े-पड़े खराब हो जाती है. इसको देखते हुए राजस्थान सरकार किसानों की सहायता के लिए एक बार फिर से आगे आई है.

किसानों को प्याज भंडारण खोलने के लिए 50 फीसदी का अनुदान दिया जा रहा है.

पात्रता

इस सब्सिडी योजना का लाभ केवल राजस्थान के नागरिकों को ही मिल सकता है. साथ ही आवेदक के पास न्युनतम 0.5 है. भू-स्वामित्व होना अनिवार्य है. इसके अलावा इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को ही मिल पाएगा जो प्याज की खेती करते हैं.

यह भी पढ़े: IAS Interview Questions: ऐसा क्या है, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?

कैसे करें आवेदन

किसान राजस्थान सरकार की भंडारण योजना का लाभ पाने के लिए नजदीकी ई-मित्र केंद्र में जाकर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही आवेदन किसान के पास आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, 6 माह पुरानी जमाबन्दी की नकल होनी अनिवार्य है.

प्याज भंडारण संरचना पर 50 फीसदी अनुदान

राजस्थान सरकार किसानों की सुविधा के लिए हमेशा से ही आगे आते रही है. जिसमें किसानों के लिए सब्सिडी योजना बहुत अहम है.

इस बार भी राज्य सरकार ने किसानों को प्याज भंडारणस्थान खोलने के लिए 50 फीसदी अनुदान देने का ऐलान किया है, जिसमें अधिकतम 87500 रुपए की आर्थिक सहायता किसानों को दी जाएगी.

राज्य सरकार ने 10000 किसानों के लिए 2550 भंडारण की ईकाई स्थापित करने के लिए 87.50 करोड़ रुपए की राशि आवंटित करने का लक्ष्य रखा है. इस योजना के तहत किसान 25 मै. टन क्षमता वाले भंडारण की इकाई का निर्माण करवा सकते हैं.

भंडारण यूनिट की आवश्यकता क्यों है?

यह भी पढ़े: IAS Interview Questions: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?

जलवायु परिवर्तन के कारण इन दिनों मौसम में काफी बदवाल देखने को मिल रहा है. जिसके चलते आम जन के साथ-साथ किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है.

किसान की फसल पकने की कगार पर होती हैं कि मौसम की मार उन पर पड़ने लगती है. ऐसी स्थिति में किसानों को अपनी उपज को सुरक्षित रखने के लिए भंडारण की आवश्यकता होती है.

जहां पर वह अपनी कटी हुई फसलों को सुरक्षित रख सकते हैं.

इसके अलावा अक्सर किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता है, ऐसे में किसान अपनी उपज को स्टोरेज में रख सकते हैं और बाजार में कीमत अधिक होने पर किसान स्टोरेज से अपनी फसल निकालकर सही मूल्य प्राप्त कर सकते हैं.

click here to join our whatsapp group