logo

Pan Card Scam: लड़की ने पूछा पेन कार्ड का नंबर और एक दम से अकाउंट खाली

इंटरनेट का इस्तेमाल लेन-देन के लिए लोगों ने शुरू किया है. फ्रॉड करने वालों के हौसले भी उसी तरह से डिजिटलाइज होते जा रहे हैं यानी चोर भी धीरे-धीरे आपके स्मार्टफोंस की तरह स्मार्ट होते जा रहे हैं.
 
Pan Card Scam: लड़की ने पूछा पेन कार्ड का नंबर और एक दम से अकाउंट खाली 

मौजूदा समय में दुनिया तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही है. लोग अपने ज्यादातर काम इंटरनेट और फोन की मदद से बस एक क्लिक पर कर लेते हैं. खानाऑर्डर करने से लेकर बैंक में खाता खोलने तक सब कुछ घर बैठे हो सकता है.

जैसे-जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल लेन-देन के लिए लोगों ने शुरू किया है. फ्रॉड करने वालों के हौसले भी उसी तरह से डिजिटलाइज होते जा रहे हैं यानी चोर भी धीरे-धीरे आपके स्मार्टफोंस की तरह स्मार्ट होते जा रहे हैं.

लड़की करती है फ्रॉड कॉल?
कई पैन कार्ड होल्डर के साथ इन दिनों एक बड़ा स्कैम देखने को मिला है जिसमें उनकी एक गलती की वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो आपकी कई निजी जानकारियां अपने साथ रखता है.

इसके अलावा बैंक खाता खुलवाने के दौरान भी पैन कार्ड अनिवार्य रूप से मांगा जाता है. आपको बता दें कि पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाता है.

कई पैन कार्ड होल्डर्स को बैंक की तरफ से बोलकर फर्जी कॉल आए हैं, इस दौरान उनसे एक लड़की उनका ओटीपी-पैन कार्ड नंबर या कोई दूसरी जानकारियां मांगती है जिस पैन कार्ड होल्डर ने अपनी जानकारी उसके साथ साझा की, एक झटके में उनका अकाउंट साफ हो गया.

कैसे रहें सतर्क?

सभी बैंक इस तरह के फर्जी कॉल से ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह देते हैं. आपको बता दें कि बैंक किसी भी तरह से आपसे आपका ओटीपी नहीं मांगता है. अगर इस तरह का कोई फर्जी कॉल आपको आता है तो सबसे पहले उसकी बैंक से शिकायत करें.

अगर कोई फर्जी मैसेज और ओटीपी आपके मोबाइल फोन पर आता है तो उसे न किसी के साथ साझा करें, न ही उस मैसेज को खोलें. बैंक के अलावा कभी भूलकर भी अपने पैन कार्ड को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा नहीं करना चाहिए. 


click here to join our whatsapp group