logo

Petrol Price 4 June 2023: भारत के इन राज्यों में घटे आज पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने आपके यहां क्या है रेट..

आज यानी 4 जून के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. देशभर में कीमतें बनी हुई हैं. हालांकि

 
Petrol Price 4 June 2023: भारत के इन राज्यों में घटे आज पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने आपके यहां क्या है रेट..

आज यानी 4 जून के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. देशभर में कीमतें बनी हुई हैं. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है. आइये जानते हैं दिल्ली, मुंबई से यूपी-बिहार के अलग-अलग इलाकों में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट.

दिल्ली से मुंबई तक महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट?

IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज (शनिवार) को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

UP के अलग-अलग इलाकों में आज क्या है पेट्रोल का रेट?

UP के शहर    पेट्रोल की कीमत (रुपये में)
आगरा    96.20
अलीगढ़    96.70
इलाहाबाद    97.28
बुलंदशहर    97.20
गाजियाबाद    96.44
गोरखपुर    96.76
लखनऊ    96.57
मथुरा    96.16
मेरठ    96.31
मिर्जापुर    96.79
मुरादाबाद    97.10
मुजफ्फरनगर    96.76
नोएडा    96.94
रायबरेली    96.87
रामपुर    96.56
वाराणसी    97.49

यह भी पढ़े:Haryana Kaushal Rojgar Nigam Vacancy: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में निकली बिना परीक्षा के कई नई भर्तिया, योग्यता 10वीं पास


बिहार के इलाकों में पेट्रोल का भाव

बिहार के शहर    पेट्रोल की कीमत (रुपये में)
औरंगाबाद    108.39
बेगूसराय    106.98
दरभंगा    107.91
गया    108.34
जहानाबाद    108.21
पटना    107.24
नालंदा    107.65
अलग-अलग इलाकों में डीजल की कीमत चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़े: ITBP New BHARTI 2023: स्पोर्ट्स कोटे से कॉन्स्टेबल जीडी व अन्य पदों पर आज से करें आवेदन, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.


click here to join our whatsapp group