PM Kisan Yojana : नए साल से किसानो को 5000 रुपए देगी सरकार, जानिए कैसे ?
Haryana Update : मिली जानकारी के अनुसार, इस बार पात्र किसानों के खाते में 2000 रुपए नहीं, बल्कि 5000 रुपए क्रेडिट किए जाएंगे। हालांकि मानधन योजना (mandhan yojna)का लाभ उन किसानों को ही मिलेगा। जिन्होने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया हुआ है। साथ ही वह पेंशन पाने के सभी नियमों को फॅालो करता है। आपको बता दें कि जनवरी मिड में ही पात्र किसानों के खाते में PM निधि की 19वीं किस्त क्रेडिट होनी है। ऐसे में कुछ किसानों की फाइल तैयार की गई है। जिनके खाते में 2000+3000 =5000 रुपए जामा किये जाने का प्रावधान है।।
19वीं किस्त देने की योजना
PM Kisan Samman Nidhi मिली जानकारी के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लघु एवं सिमांत किसानों को साल में 6,000 रुपए दिए जाते हैं। जिसमें प्रति चार माह में 2000 रुपए दिये जाने का प्रावधान है। सरकार किसानों के खाते में 18 किस्त अभी तक डाल चुकी है। नए साल पर 19वीं किस्त आने की योजना है। वहीं जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है।
उन्हें मानधन योजना के तहत भी 3000 रुपए पेंशन देने के सुविधा है। बताया जा रहा है कि जो किसान दोनों योजना के लाभार्थी हैं। ऐसे किसानों के खाते में एक साथ 5000 रुपए डालने की योजना सरकार बना रही है। PM Kisan Samman Nidhi
Ration Card धारको की हुई मौज, अब राशन के साथ फ्री पैसे देगी सरकार
इन्हें मिलेगा लाभ
mandhan yojna मिली जानकारी के अनुसार, मानधन योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है, जिन्होने पीएम किसान निधि के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है। इस योजना का फायदा 18 से 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। योजना से जुड़ने के लिए पात्र किसान को 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का मंथली निवेश करना होता है।
मिलती हैं पेंशन
mandhan yojna मिली जानकारी के अनुसार, पीएम किसान मानधन योजना (mandhan yojna)का लाभ किसानों को 60 साल के बाद मिलना शुरु हो जाता है। इस योजना में आपको मामूली पैसा जमा करना होता है, जिसके बाद आपको यह आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से मिलती है।
इस बार पात्र किसानों के खाते में 13वीं किस्त के साथ मानधन की योजना की पेंशन भी किसानों को देने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि अभी तक सरकार ने इसकी घोषणा नहीं की है। लेकिन सूत्रों का दावा है कि 13वीं किस्त के साथ मानधन योजना की पेंशन देने पर बात चल रही है।