logo

Multibagger Penny Stock: डेढ़ रुपये के शेयर का ताबड़तोड़ रिटर्न, 1 लाख के हो गए इतने करोड़

Multibagger Penny Stock: अगर आपने शेयर मार्केट को अच्‍छी तरह समझ ल‍िया तो आपके वारे-न्‍यारे होना पक्‍का है। स्‍टॉक मार्केट में कब कौन 'मुकद्दर का स‍िकंदर' बन जाएं, कहा नहीं जा सकता।
 
Multibagger Penny Stock: डेढ़ रुपये के शेयर का ताबड़तोड़ रिटर्न, 1 लाख के हो गए इतने करोड़

Relaxo Footwears Share Price: आज हम आपको ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं ज‍िसने 1 लाख रुपये को बढ़ाकर 55 करोड़ पर पहुंचा द‍िया है।

 

शायद इस शेयर का र‍िटर्न जानकर आपको भी यकीन न हो लेक‍िन यह हकीकत है। आइये जानते हैं इस स्‍टॉक के बारे में...

 

टॉप 500 वैल्युएबल कंपनियों में शुमार


एक लाख को 55 करोड़ बनाने वाला रिलेक्‍सो फुटव‍ियर (Relaxo Footwears) का पेनी स्‍टॉक है। देश के सबसे बड़े फुटवियर निर्माता र‍िलेक्‍सो (Relaxo) ने निवेशकों को 23 साल में ही शानदार र‍िटर्न द‍िया है।

कंपनी की शुरुआत 1984 में हुई थी, आज यह देश की टॉप 500 सबसे वैल्युएबल कंपनियों में शुमार है। शुरुआत के बाद से कंपनी अब तक तीन बोनस दे चुकी है।

कंपनी की तरफ से बोनस शेयर म‍िलने पर सबसे ज्‍यादा उन न‍िवेशकों को ही फायदा हुआ ज‍िन्‍होंने शुरू में ही इसमें न‍िवेश क‍िया था।

1999 में यह शेयर 1.46 रुपये का था


आप र‍िलेक्‍सो के शेयर से प‍िछले 23 साल में म‍िले र‍िटर्न का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं क‍ि ज‍िन्‍होंने उस समय इसमें एक लाख का न‍िवेश क‍िया, आज यह बढ़कर 55 करोड़ रुपये हो गया है।

र‍िलेक्‍सो फुटवियर्स का शेयर (Relaxo Share) गुरुवार को बीएसई सेंसेक्‍स पर 1,023 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 12 नवंबर  1999 को यह शेयर 1.46 रुपये का था। यानी 1999 से अब तक इस शेयर ने निवेशकों को 69,855% का रिटर्न दिया है।

Relaxo कंपनी की बोनस शेयर हिस्ट्री


यद‍ि क‍िसी ने 1999 में इस शेयर में 1.46 रुपये के रेट पर न‍िवेश क‍िया होगा तो उसे उस समय कंपनी के 68,493 शेयर मिले होंगे। कंपनी की तरफ से पहली बार 8 दिसंबर 2000 को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी क‍िए गए।

इसके साथ ही न‍िवेशकों के 1,36,986 शेयर हो गए। इसके बाद कंपनी ने दूसरी बार 1 जुलाई 2015 को और तीसरी बार 26 जून 2019 को बोनस की घोषणा की।


5.48 लाख हुए कुल शेयर


इस बार के बोनस इश्यू से निवेशकों के पास कंपनी की शेयरधारिता और प्रतिशत दोनों में बदलाव आया। इस बार 68,493 शेयर बढ़कर 5,47,944 हो गए।

इससे कंपनी के निवेशकों को भारी फायदा हुआ। फ‍िलहाल शेयर प्राइस के अनुसार 68,493 शेयर बढ़कर 5.48 लाख पर पहुंच गए हैं। 1024 रुपये के रेट से न‍िवेशकों का न‍िवेश बढ़कर 55 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो गया है।

click here to join our whatsapp group