logo

Railway HO है बड़ा फायदेमंद, टिकट वेटिंग मे है तो उसे करवा सकता है कंफर्म

आप रेलवे के High Official Quota से टिकट कंफर्म करवा सकते हैं। कुछ परिस्थितियों के कारण ही आम यात्री इसका लाभ उठा सकता र्है।
 
कन्फर्म टिकट

Haryana Update News: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि त्‍योहारो के सीजन में ट्रेन का कंफर्म टिकट मिलना बहुर मुश्किल है। स्‍पेशल ट्रेनों मे सीटों की बुकिंग बहुत तेजी से हो रही है। कंफर्म टिकट लेने के लिए बहुत समय पहले टिकट बुक करनी पड़ती है। पर फिर भी कई यात्रियों की टिकट वेटिंग लिस्‍ट में होती हैं। अगर आपकी टिकट वेटिंग मे है तो उसे कंफर्म कराने का एक रास्ता है। आप उसे रेलवे के  High Official Quota से कंफर्म करवा सकते हैं। इसमे एक शर्त है जो आपको पूरी करनी होगी। HO कोटा रेलवे अधिकारियों, वीआईपी और नौकरशाहों के लिए होता है। पर कुछ परिस्थितियों के कारण आम यात्री भी इसका लाभ उठा सकता र्है। ट्रेन मे अलग-अलग कोटा के जरिए बुकिंग की जाती है। 

Indian Railway Update: अब यात्रियों को भीड़- भाड़ मे भी मिलेगी कन्फर्म सीट, भारतीय रेलवे ने किया बड़ा ऐलान

कैसे ले कन्फर्म टिकट
आपको बता दे कि HO कोटा उन टिकटों के लिए है। जो सामान्य कोटा में टिकट बुक किए जाते है। पर वह टिकट वेटिंग लिस्ट में होते है। पर HO कोटा मे कुछ सीटें रिजर्व रहती हैं। इसलिए इसमें आवेदन करने पर टिकट बहुत जल्‍दी कंफर्म हो जाती है। HO कोटा की बात  टिकट बुक करते समय नही करना चाहिए।

क्या HO कोटा मे आम आदमी भी कर सकता है आवेदन
आपको बता दे कि यह कोटा होता तो खास व्‍यक्तियों के लिए पर  कुछ विशेष परिस्थितियों के कारण आम आदमी भी इस HO कोटा मे कंफर्म टिकट के साथ यात्रा कर सकता है। पर आम आदमी को इसमे यात्रा करने के लिए एक जरूरी शर्त यह है कि यात्री का सफर करना अत्‍यंत आवश्‍क होना चाहिए। उसे दस्‍तावेजों से यह बात साबित करनी होती है।

कन्फर्म टिकट से ऐसे करें बुकिंग,Railway Station पर 40 रुपये में मिलते हैं चकाचक रूम

 

जानिए कब तक कर सकते है आवेदन
आपको बता दे कि आम यात्री को HO कोटे मे यात्रा करने के लिए यात्रा से एक दिन पहले पर्यवेक्षक के पास सभी दस्तावेजों के साथ मुख्य आरक्षण आवेदन देना होता है। इस आवेदन पर राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर भी होने चाहिए। फिर अप्रूव होने पर टिकट कन्फर्म हो जाती है।

 

FROM AROUND THE WEB

click here to join our whatsapp group