logo

Railway News: जाने कैसे उठाए स्‍टेशन पर फ्री में मिल रहे हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ, जाने कैसे करे कनेक्ट?

Railway Knowledge: आप सभी को तो पता ही होगा कि हम फ्री में वाई-फाई की सर्विस सा लाभ केवल रेलवे स्टेशन पर उठी सकते है. लेकिन हम आपको बता दे कि इसके लिए आपको रेलवायर की वेबसाइट जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ेगा.

 
जाने कैसे उठाए स्‍टेशन पर फ्री में मिल रहे हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ, जाने कैसे करे कनेक्ट?

Haryana Update: इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अभिन्‍न अंग बन चुका है. इस बात को भारतीय रेलवे भी जानता है. लगातार हाईटेक हो रहे रेलवे की योजना देश के सभी रेलवे स्‍टेशनों पर इंटरनेट (Internet At Railway Stations) मुहैया कराने की है.

अपनी इस योजना को अमलीजामा पहनाने में जी-जान से जुटे रेलवे ने अभी तक 6108 रेलवे स्‍टेशनों पर यात्रियों को इंटरनेट उपलब्‍ध भी करवा दिया है. खास बात यह है कि कोई भी यात्री रेलवे स्‍टेशन पर आधे घंटे तक फ्री हाईस्‍पीड इंटरनेट का इस्‍तेमाल कर सकता है.

उत्तर-पूर्व भारत से लेकर कश्मीर घाटी तक इस सुविधा का इस्तेमाल यात्री कर सकते हैं. रेलवे स्टेशनों पर रेलवे की कंपनी रेलटेल (RailTel) रेलवायर (RailWire) के नाम से वाई-फाई इंटरनेट उपलब्‍ध कराती है. रेलटेल एक रिटेल ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर है.

रेलवे स्‍टेशन पर आप एक दिन में 30 मिनट तक फ्री इंटनेट प्रयोग कर सकते हैं. यह वाई-फाई इंटरनेट 1Mbps की स्पीड ऑफर करता है. 30 मिनट के बाद इंटरनेट का इस्‍तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे.

रेलवायर के इंटरनेट पैक 10 रुपये से ही शुरू हो जाते हैं. 10 रुपये में 34Mbps की स्पीड से 5GB इंटरनेट डेटा मिलता है. यह एक दिन के लिए मान्‍य होता है.

रेलवे स्‍टेशन पर फ्री में मिलता है वाई-फाई

ध्यान देने वाली बात है कि इस फ्री वाई-फाई सर्विस को सिर्फ रेलवे स्टेशन पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है. ट्रेन में सफर के दौरान रेलवायर इंटरनेट काम नहीं करता है. रेलवायर के इंटरनेट प्‍लान की जानकारी आप आप रेल railwire.co.in पर ले सकते हैं.

Indian Railway: अगर वेटिंग में है टिकट और साथ ही नहीं करते हो सफर, तो भी रेलवे तो देना पड़ेगा चार्ज, देखे कि क्‍या कोई पैसे वापस लेने का भी है जुगाड़

वाई-फाई प्लान की पेमेंट के लिए आपको नेटबैंकिंग, वॉलेट, क्रेडिट कार्ड और UPI का विकल्प मिलता है. आप अपनी सुविधा के मुताबिक कोई भी पेमेंट मोड चुन सकते हैं.

जाने कैसे करे  ऐसे कनेक्‍ट करें फोन या लैपटॉप

अपने स्मार्टफोन पर वाई-फाई सेटिंग ओपन करें.

वाई-फाई नेटवर्क सर्च करें.

इसके बाद railwire नेटवर्क चुनें.

अब railwire.co.in वेबपेज मोबाइल ब्राउज़र पर ओपन करें.

यहां अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें.

अब आपके नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.

रेलवायर को कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड के रूप में इस ओटीपी का उपयोग करें.

ओटीपी दर्ज करने के बाद इंटनेट कनेक्‍ट हो जाएगा.

Indian Railway: जाने अगर यात्रा या किसी अन्य कारण से करना है ट्रेन का पूरा कोच बुक तो कितना लगेगा खर्चा, क्या है पड़ता है सस्ता?

click here to join our whatsapp group