logo

Railways Latest News: वंदे भारत की इस ट्रेन में सफर करने वालो की हुई मौज, रेलवे के इस फैसले को सुनकर यात्रियों में दौड़ी खुशी की लहर

Railways Latest News: सरकार देश के 150 शहरों को वंदे भारत एक्‍सप्रेस से जोड़ने की योजना बना रही है। इसके बाद इंटरस‍िटी और शताब्‍दी जैसी ट्रेनों को भी वंदे भारत से र‍िप्‍लेस क‍िया जा सकता है।
 
railway latest news

Railways Latest News: रेलवे की तरफ से सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन वंदे भारत की शुरूआत के बाद करोड़ों रेल यात्र‍ियों को फायदा हुआ है। कम समय में पहुंचेगे मंजिल तक, इससे उनके समय में भी होगी मदद। सरकार देश के 150 शहरों को वंदे भारत एक्‍सप्रेस से जोड़ने की योजना बना रही है। इसके बाद इंटरस‍िटी और शताब्‍दी जैसी ट्रेनों को भी वंदे भारत से र‍िप्‍लेस क‍िया जा सकता है। लेक‍िन अब सेंट्रल रेलवे ने इगतपुरी-मनमाड रूट पर सीएसएमटी-शिरडी वंदे भारत ट्रेन (CSMT-Shirdi Vande Bharat Express) की रफ्तार में इजाफा करने की घोषणा की गई है।

130 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाने के लिए तैयार

शिरडी तक जाने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस की स्पीड को 130 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाने को लेकर रेलवे ने मन बना लिया है। यह सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन 180 क‍िमी प्रत‍ि घंटे तक की रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार है। लेक‍िन ट्रैक के हालात खराब होने के कारण इस रूट पर इसे प‍िछले दो सालों से ट्रेनों को करीब 83 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही चलाया जा रहा है। रेलवे बोर्ड के अनुसार ट्रेन की गत‍ि को बढ़ाने के ल‍िए ट्रैक के हालात को सही करने का काम शुरु कर दिया है। 

ट्रेन की रफ्तार मे होगी बढ़ोतरी 

ट्रैक की स्थिती सही होते ही ट्रेनों को तेज रफ्तार से चलाया जाएगा। जिसके बाद शिरडी जाने वालो का सफर 30 मिनट में तय होगा। ट्रैक के सुधरने के बाद इस रुट पर जो दुसरी ट्रेन चलेंगी उन्हें भी इससे फायदा होगा। मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत देश की दसवीं वंदे भारत ट्रेन है।

Latest Update: सोना हुआ सस्ता, फटाफट करें खरीदारी, जानें Gold के Latest Price

मुंबई सीएसएमटी-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस (22223) का संचालन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और साईनगर शिरडी टर्मिनल के बीच क‍िया होता है। ट्रेन के चलने का समय मुंबई से सुबह 6.20 बजे है और ठाणे, कल्याण और नासिक रोड रेलवे स्टेशनों पर रुकती है। इसके साथ ही सुबह 11.30 बजे गंतव्य पर पहुंचती है। जबकि शिरडी से शाम 5.25 बजे ट्रेन चलती है और 10.50 बजे मुंबई पहुंच जाती है।

click here to join our whatsapp group