logo

Raksha Bandhan 2023: गलती से भी ना करें ये 4 गलतियां खाली हो सकता है बैंक खाता

Raksha Bandhan 2023: खाली हो सकता है बैंक खाता, फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें, रक्षाबंधन आने वाली 30-31 अगस्त को मनाया जाएगा, अन्यथा आप भी ठगी के शिकार में फस सकते हैं, आइय जाने।
 
Raksha Bandhan

Raksha Bandhan 2023: त्योहारों का डिब्बा हैं, जी हैं क्योकि भारत में सबसे ज्यादा त्योहार बनाएं जाते हैं, एक साल में निम्नलिखित त्योहार आते हैं, और त्योहारों की धूम भारत में देखने को मिलती हैं, रक्षाबंधन आने वाली 30-31 अगस्त को मनाया जाएगा, रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर इस त्योहार को बनाते हैं, और भाई अपनी बहन को गिफ्ट देते हुए रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई देता हैं, यह त्यौहार बहुत ही जोरोसोरो से मनाया जाता हैं, भाई अपनी बहन के लिए गिफ्ट खरीदता हैं, आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन चीजें खरीदते हैं, क्योंकि यहां बचत के साथ-साथ कई विकल्प भी मौजूद हैं, क्या आपको पता हैं, रक्षाबंधन के नाम पर जलप्रेमियों को लोगों को ठगने का मौका नहीं मिलता, तो यह आपकी जिम्मेदारी हैं, कि आप ऐसी बातों का ध्यान रखें, अन्यथा आप भी ठगी के शिकार में फस सकते हैं, आइय जाने, आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप ठगी के शिकार ना बने, नीचे इसके बारे में आप जान सकते हैं।

Raksha Bandhan: रक्षा बंधन मनाने की विधि और विधान

फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें

रक्षाबंधन के नाम पर जालसाज आपको मैसेज, व्हाट्सएप या ईमेल पर कई ऐसे लुभावने ऑफर्स भेज सकते हैं, जिनमें आपको कई सस्ते गिफ्ट, कूपन या वाउचर देने जैसी बातें हो सकती हैं। यहां पर आपको कोई लिंक भेजा जा सकता है, लेकिन आपको इस लिंक पर बिना जांच परख के क्लिक नहीं करनी है। ये लिंक फ्रॉड हो सकते हैं और ये आपको चपत लगाने का काम करते हैं।


रक्षाबंधन के नाम पर जालसाज आपको मैसेज, व्हाट्सएप या ईमेल पर कई ऐसे लुभावने ऑफर्स भेज सकते हैं, जिनमें आपको कई सस्ते गिफ्ट, कूपन या वाउचर देने जैसी बातें हो सकती हैं। यहां पर आपको कोई लिंक भेजा जा सकता है, लेकिन आपको इस लिंक पर बिना जांच परख के क्लिक नहीं करनी है। ये लिंक फ्रॉड हो सकते हैं और ये आपको चपत लगाने का काम करते हैं।


आपके पास अगर कोई ऐसा कॉल आता है, जिसमें आपको कैश प्राइज जीतने जैसी बातें कही जाती है तो आपको इनसे सावधान रहना है। दरअसल, जालसाज आपको कहते हैं हम आपको कुछ सवाल भेज रहे हैं और आपको अपने जवाब एक टेलीग्राम ग्रुप पर भेजने हैं, लेकिन जैसे ही आप इस ग्रुप से जुड़ते हैं तो आपके मोबाइल को हैक तक किया जा सकता है और आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसलिए कभी भी ऐसा करने से बचें।


जालसाज त्योहार के नाम पर लोगों को बैंक अधिकारी बनकर भी कॉल करते हैं। वो आपसे कोई कैशबैक, कोई ऑफर या कोई क्रेडिट कार्ड का फेक ऑफर लेकर आपको कॉल कर सकते हैं। ऐसे में वो आपसे आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को मांगते हैं। पर आपको ये ओटीपी नहीं देना है, वरना आपके अकाउंट से पैसे निकल सकते हैं।


रक्षाबंधन के मौके पर जालसाज आपको लॉटरी लगने का ईमेल भी भेज सकते हैं। पर आपको इस ईमेल पर क्लिक नहीं करना है। ध्यान रखें कि ये फेक होते हैं और आपके द्वारा इन लिंक पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल हैक हो सकता है या आपका डाटा चोरी हो सकता है। इसलिए सावधान रहे।
Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन पर अब फ्री होगा सफर, हरियाणा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

Tags: Raksha bandhan, raksha bandhan kab hai, fraud, fraud alert, prevent fraud, Utility Photos, Latest Utility Photographs, Utility Images, Latest Utility photos


click here to join our whatsapp group