RBI Announcemnet: RBI ने इस बैंक के ग्राहको को दिया बड़ा घटका, अगर आपका भी है इस बैंक में अकाउंट तो हो जाइए सावधान, अटक सकते है पैसे
Haryana Update: आपको तो पता ही होगा कि समय-समय पर RBI कार्रवाई करता रहता है। वही अब इसने उत्तर प्रदेश के एक बैंक पर कार्रवाई की है। आपको बता दे कि RBI ने लखनऊ के अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। आपको बात दे कि ये कदम उन्होने बैंक के पास पर्याप्त पूजीं नहीं होने के साथ-साथ कमाई की संभावनाएं खत्म होने पर उठाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शुक्रवार के दिन आरबीई ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के सहकारिता आयुक्त और पंजीयक के पास से भी इस बैंक को बंद करने के साथ-साथ सहकारी बैंक के लिए एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश देने के लिए भी अनुरोध किया था।
RBI ने इस बैंक के खिलाफ कर दी कार्रवाई
आपकी जानकारी के लिए बात दे कि अब हर जमाकर्ता जमा बीमा के जरीए जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) से ज्यादा से ज्यादा अपने पांच लाख रुपये लेने के हकदार होगा। आपको बता दे कि RBI के मुताबिक इसके बाद से लगभग 99.53 प्रतिशत जमाकर्ता, डीआईसीजीसी से अपनी सारी राशि प्राप्त कर पाएगे। आपको बता दे कि RBI ने लाइसेंस रद्द करते समय बताया है कि लखनऊ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के पास अब पर्याप्त पूंजी नही है और कमाई की संभावनाएं भी नहीं बची हैं।
RBI News : क्या सचमुच आज हो जाएगा 2000 का नोट बैन, या तारीख बढ़ेगी आगे, फटाफट जान लें ये Detail
जाने किस कारण लिया है ये बड़ा फैसला?
आपको बता दे कि इस लाइसेंस के रद्द होने के बाद अब बैंक का कामकाज बंद कर दिया जाया है। आपको बता दे कि इस कामकाज में तत्काल प्रभाव से जमा कराना और जमा का पुनर्भुगतान करना शामिल है। आपको तो पता ही होगा कि लोग अकाउंट में जमा पूंजी को काफी सुरक्षित मानते हैं। वही बैंकों के काम को देखने वाला आरबीआई ग्राहको को सुरक्षित रखता है। वही अगर आरबीआई को ग्राहको के हित को प्रभावित होने की कोई भी आशंका होती है तो वो बड़े-बड़े बैंकों को भी कार्रवाई की जल्दी ही कर देता है। आपको बात दे कि आरबीआई के हिसाब से ये बैंक अभी जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में असमर्थ है। वही इसके काम को आगे बढ़ाने की अनुमति से सार्वजनिक हित पर प्रभाव पड़नेवाला है।
RBI News : RBI गवर्नर ने की बड़ी घोषणा, बैंकों की छुट्टी की रद्द, रविवार को भी...