logo

RBI Announcement: 2000 के नोटो को बदलाने की आखिरी तारीख हुई पार, लेकिन लोग ऐसे उठा सकते है 2000 रुपये के नोटो का लाभ

RBI on 2000 Note Exchange:आपको पता होगा कि 7 तारीख से, बैंकों ने 2000 रुपये के नोटों को जमा या एक्सचेंज करने से इंकार कर दिया है, इसके बाद लोग दिल्ली सहित आरबीआई के कई कार्यालयों में लाइनों में खड़े दिखाई दे रहे है।

 
RBI News

Haryana Update: आपको बात दे कि अब आप आरबीआई के 19 कार्यालयों में जाकर 2,000 रुपये के नोट एक बार में 20,000 रुपये तक बदल सकते हैं।वही दूसरी तरफ कमर्शियल बैंकों ने 2000 रुपये के नोटो को बदलना बंद कर दिया है, और इसके बाद लोग RBI के 19 कार्यालयों में हाई मूल्यवर्ग के नोट बदलने के लिए लाइनें में लगे हुए है। 19 मई को रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट वापस लेने की घोषणा की थी। वही ये नोट 2016 में हुई नोटबंदी के दौरान आए थे। वही उस दौरान मोदी सरकार ने 500 और 1000 के नोटो को चलन से बाहर कर दिया था।

7 अक्टूबर 2023 थी आखिरी तारीख

रिजर्व बैंक ने हाल ही में जनता और संस्थाओं से कहा कि वे 30 सितंबर तक 2,000 रुपए के नोट को बैंक शाखा में जमा या बदलवा लें। इसके बाद बाद ये तारीख सात अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी। वही उसके बाद से बैंकों में इन नोटों को बदलाने की सुविधा नहीं होगी। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले शुक्रवार को बताया था कि 2,000 रुपए के 3.43 लाख करोड़ रुपए के नोट वापस आ चुके है, वही इस में से अभी भी लगभग 12,000 करोड़ रुपए वापस नहीं आए है।

भारतीय रिज़र्व बैंक के बाहर दिखी लोगो की भीड़

7 तारीख से, बैंकों ने 2000 रुपये के नोटों को जमा या एक्सचेंज करने से इंकार कर दिया है, इसके बाद दिल्ली सहित आरबीआई के कई कार्यालयों में लोगों की लाइनों देखने को मिल रही है। आरबीआई के 19 कार्यालयों में 2,000 रुपये के नोट एक बार में 20,000 रुपये तक बदल सकते हैं।

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने बताया कि 7 अक्टूबर के बाद जिन लोगों के पास 2000 रुपये के नोट बचे हैं, वे RBI के कार्यालय में जाकर इनको जमा या एक्सचेंज करा सकते हैं।

यहा बदला सकते है ने नोट

आपको बात दे कि Reserve Bank of India के 19 क्षेत्रीय कार्यालय हैं, जो की इन जगहो पर है: अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहटी, जयपुर, हैदराबाद, जम्मू, बंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुअनंतपुरम। 

आरबीआई ने इसके लिए एक लिमिट तय कर दी है। 2000 रुपये के नोट बदलने की सीमा RBI ने बताया है कि कोई भी एक दिन में 2000 रुपये के बैंकनोट एक बार में 20,000 रुपये तक के बदला सकते है।

Tags: RBI Governor Shaktikanta Das, RBI News, 2000 Rupees Note, 2000 Note Ban, 2000 Rupees, 2000, 2000 Rupees Note Exchange,  RBI news in Hindi, RBI Announcement, RBI Announcement News in Hindi, Trending News, Breaking News, RBI Governer Announcement, RBI Governer News in Hindi, RBI Governer News, Business News, Business News in Hindi, Bank News, Trending News, Trending News in Hindi, Haryana Update, RBI Action on Bank, RBI action News, RBI Bank Ban Action, आरबीई खबर, आरबीआई की नई खबर, आरबीआई ने कर दिया बैंक को रद्द, बैंक की खबर, हिन्दी खबर, आरबीआई, आरबीई न्यू

click here to join our whatsapp group