logo

Monetary Policy Committee : RBI ने जारी क‍िया शेड्यूल, पहली बैठक 3 अप्रैल को, पूरे साल में MPC की 6 मीट‍िंग होंगी

Haryana Update :  रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया की तरफ से अगले व‍ित्‍तीय वर्ष 2023-24 (FY 2-23-24) को लेकर शेड्यूल जारी कर द‍िया गया है
 
RBI ने जारी क‍िया शेड्यूल, पहली बैठक 3 अप्रैल को

Haryana Update : केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, ब्याज दर तय करने वाली समिति की अगले वित्तीय वर्ष की पहली बैठक 3 से 6 अप्रैल को होगी।

 रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से अगले व‍ित्‍तीय वर्ष 2023-24 (FY 2-23-24) को लेकर शेड्यूल जारी कर द‍िया गया है। आरबीआई (RBI) की अगले साल होने वाली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा (MPC) के लिये पूरे वित्तीय वर्ष में छह बैठकें होंगी।

 केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, ब्याज दर तय करने वाली समिति की अगले वित्तीय वर्ष की पहली बैठक 3 से 6 अप्रैल को होगी।

Also Read This News- Government Scheme: शादीशुदा महिलाओं की बल्‍ले-बल्‍ले! मिलेंगे पूरे 6000 रुपये, सरकार ने क‍िया ऐलान...

तीन दिन की होती है बैठक
मौजूदा घरेलू और आर्थिक स्थितियों पर एमपीसी (MPC) के विचार-विमर्श के बाद आरबीआई गवर्नर द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हैं। बैठक तीन दिन की होती है।

 आरबीआई की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, अगले वित्तीय वर्ष की पहली द्विमासिक नीति बैठक तीन, पांच और छह अप्रैल को होगी।

Also Read This News- Old Pension Scheme: पेंशन को लेकर व‍ित्‍त मंत्री का बड़ा ऐलान, कर्मचार‍ियों के फायदे के ल‍िए बना यह फॉर्मूला!

ये है पूरे साल का शेड्यूल
इसके बाद दूसरी बैठक छह, सात और आठ जून को होगी। तीसरी बैठक आठ से 10 अगस्त, चौथी बैठक चार से छह अक्टूबर और पांचवीं छह से आठ दिसंबर को होगी। 

एमपीसी की छठी द्विमासिक बैठक छह से 8 फरवरी, 2024 को होगी।

click here to join our whatsapp group