logo

Salary Rule Change: कर्मचारी हो जाएँ खुश, एक सितंबर से वेतन में होगा ये बड़ा बदलाव

Salary Rule Change: यह खबर नौकरी कर रहे लोगो के लिए है। अगर आप कंपनी द्वारा दिए गए घर में रह रहें है व उसका किराया चुकाने में आपको दिक्कत आ रही है तो यह खबर आपको राहत की साँस देगी।
 
Salary Rule Change

Salary Rule Change: यह खबर नौकरी कर रहे लोगो के लिए है। अगर आप कंपनी द्वारा दिए गए घर में रह रहें है व उसका किराया चुकाने में आपको दिक्कत आ रही है तो यह खबर आपको राहत की साँस देगी। सीबीडीटी से सम्बंधित कुछ रुल है जो आपको चैन की साँस प्रदान करेंगे। आइए इसके बारे में डिटेल में जाने। 

Latest News: Haryana Weather: हरियाणा के इन 7 इलाको मे IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आज आपके इलाके का कैसा रहेगा मौसम

वेतन में वृद्धि होगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीडीटी द्वारा Perquisite Valuation को कटौती कर दी गई है। यानि कि अब ऑफिस द्वारा दिए गए घर के बदले वेतन में से पहले से ही कम टैक्स कटेगा। मतलब अब आपको पहले से ज्यादा वेतन मिलेगा। ये नए रुल सितंबर से लागू कर दिए जाएंगे।

Perquisite वेतन का ही एक भाग है

टैक्स के लिए Perquisite वैल्यू डिसाइड कि जाती है, जो वेतन का ही एक भाग होती है। ये भाग जँहा पर घर है, उसकी जनसंख्या के हिसाब से होता है।

वैल्यूएशन टैक्स को वेतन में ऐड किया जाता है। यानि कि बेसक आप किराया ना दें, परंतु इससे आपका इनकम टैक्स कैल्कुलेशन बढ जाता है।

रुल में आए बदलाव

अब सीबीडीटी द्वारा इस भाग की लिमिट को कम कर दिया गया है। यानि की अब घर का किराया भी नही देना व वैल्युएशन में भी बढोतरी होगी, परंतु उसकी लिमिट पहले की तुलना में पहले से कम होगी। 

नोटिफिकेशन के मुताबिक केंद्रीय व राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ यदि किसी दूसरी संस्थान में लगे कर्मचारी को भी कंपनी द्वारा ऐसा घर दिया गया है तो जिस पर कंपनी का उस पर मालिकाना हक है, उसमें वैल्यूएशन इसी तरह होगी।

click here to join our whatsapp group