logo

Sbi और Bank of Baroda ने निकली नयी स्कीम, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

Baroda Tiranga Deposit Scheme:15 अगस्त के दिन देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) की खुशी मना रहा था और वहीं लोगों की इस खुशी को दोगुना (2x) करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है।
 
bob tiranga deposit scheme

Sbi and Bank of Baroda new scheme. 15 अगस्त के दिन देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) की खुशी मना रहा था और वहीं लोगों की इस खुशी को दोगुना (2x) करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है।
 

आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 15 अगस्त के दिन 'बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट' (Baroda Tiranga Deposit Scheme) के नाम एक नई स्कीम बनाई, जिसमें ग्राहक स्पेशल डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट के माध्यम से पैसा जमा कर निवेश पर अच्छा ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।

Business credit card scheme: किसानों की तरह कारोबारियों को भी कम ब्‍याज पर मिलेगा लोन

Baroda Tiranga Deposit Scheme

इतना मिलेगा ब्याज (will get so much interest)
अगर आप BOB बैंक की इस योजना में निवेश करते हैं, तो आपको अपने निवेश पर करीब 6 प्रतिशत दर ब्याज दिया जाएगा और वहीं अगर आप वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आते हैं, तो आपको इस ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा। इसके अलावा इस स्कीम में नॉन कैपेबल जमाकर्ताओं को भी 0.15 प्रतिशत तक अतिरिक्त ब्याज प्राप्त होगा।

PMGKAY Scheme : जानिेए क्यू कर रही केंद्र सरकार सितंबर के बाद मुफ्त राशन का वितरण बंद
 

इस तारीख तक कर सकते हैं पैसा जमा (You can deposit money till this date)
'बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट' (Baroda Tiranga Deposit Scheme) का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इस स्कीम में पहले पैसा जमा करना होगा। बता दें कि बैंक इस स्कीम में ग्राहक अगर 444 दिन के लिए अपना निवेश करता है, तो उसे उसके निवेश पर 5।75 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा और अगर कोई ग्राहक 555 दिनों के लिए निवेश करता है, तो उसे 6 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा। लेकिन ध्यान रहे कि इस योजना में आप अपना पैसा 16 अगस्त से लेकर 31 दिसंबर के बीच जमा करवा सकते हैं।

 

ऑनलाइन भी उठा सकते है लाभ (You can also avail benefits online)
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की इस स्कीम का लाभ ग्राहक घर बैठे भी सरलता से उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने फोन में बॉब वर्ल्ड के इस्तेमाल से फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) करना होगा। जिसमें ग्राहकों को ब्याद दर लगभग 2 करोड़ से कम खुदरा निवेश पर लागू है।

SBI भी दे रहा है अच्छा लाभ (SBI is also giving good profit)
बैंक ऑफ बड़ौदा की तरह भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने ग्राहकों के लिए 15 अगस्त के दिन एक नई स्कीम की शुरुआत की है।
SBI की यह स्कीम BOB की तरह की है, जिसमें बैंक की टर्म डिपॉजिट योजना में निवेश करने पर ग्राहकों को एफडी की तुलना में अधिक ब्याज दिया जाएगा। लेकिन SBI ने यह योजना केवल 75 दिनों तक ही लागू की है। इस दौरान जो भी व्यक्ति इस स्कीम में निवेश करता है, उसे ही यह लाभ प्राप्त होगा।


click here to join our whatsapp group