logo

Small Savings Scheme: सरकार ने लोगो को दिया बड़ा तोहफा, इन स्कीमों के ब्याज दरों में कर दी बढ़ोतरी

Increase in Interest Rate:आपकी जानकारी के लिए बता दे कि स्मॉल सेविंग्स स्कीम के निवशकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हम आपको बात दे कि अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। आपको बता दे कि इस दौरान 5 साल वाले रेकरिंग डिपॉजिट (RD) के ब्याज दर में सरकार ने बढ़ोतरी कर दी है

 
Investment Tips

Haryana Update: आपको बता दे कि सरकार ने त्योहारों पर निवशको बड़ा तोहफा दिया है। वही सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर वाली तिमाही के लिए Small Savings Schemes के ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दे कि इस दौरान 5 साल वाले रेकरिंग डिपॉजिट (RD) के ब्याज दर में सरकार ने बढ़ोतरी कर दी है। लेकिन वही एक स्कीम को छोड़कर किसी भी स्कीम में बदलाव नहीं हुआ है।

आपको बता दे कि इस दौरान 5 साल वाले आरडी पर सरकार ने 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। यानी देखे तो इस ब्याज दर को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है। आपको बता दे कि ये दरें 1 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर के लिए है। वही दूसरी तरफ सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), पीपीएफ (PPF), किसान विकास पात्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के निवेश पर पहले की तरह वही ब्याज मिल रहा है।

आपको बात दे कि शुक्रवार के दिन वित्त मंत्रालय द्वारा जारी हुए सर्कुलर के हिसाब से, सेविंग्स डिपॉजिट पर आपको पहले की तरह 4 फीसदी और एक साल के टाइम डिपॉजिट पर भी पहले की तरह 6.9 फीसदी ब्याज ही मिल रहा है। आपको बता दे कि 2 साल और 3 साल के टाइम डिपॉजिट पर आपको 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है लेकिन 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी है। वही इसी के साथ वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 8.2 फीसदी ब्याज, एमआईएस स्कीम पर 7.4 फिसदी ब्याज, एनएससी पर 7.7 फीसदी ब्याज, पीपीएफ योजना पर 7.1 फीसदी ब्याज, केवीपी पर 7.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है जो कि 115 महीनों में मैच्योर होगा, और इसी के साथ आपको सुकन्या समृद्धि अकाउंट पर 8 फीसदी ब्याज देखने को मिल रहा है।

जाने किसमें कितना मिल रहा है ब्याज?

  • 1 साल के टाइम डिपॉजिट- 6.9 % ब्याज
  • 2 साल के टाइम डिपॉजिट- 7.0 % ब्याज
  • 3 साल के टाइम डिपॉजिट- 7.0 % ब्याज
  • 5 साल के टाइम डिपॉजिट- 7.5 % ब्याज
  • सेविंग्स अकाउंट- 4.0 % ब्याज
  • 5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट- 6.7 % ब्याज (अब तक 6.5 फीसदी था)
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड- 7.1 % ब्याज
  • सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम- 8.2 % ब्याज
  • सुकन्या समृद्धि योजना- 8.0 % ब्याज
  • मंथली इनकम अकाउंट स्कीम- 7.4 % ब्याज
  • नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट- 7.7 % ब्याज
  • किसान विकास पत्र- 7.5 % ब्याज (115 महीने में मैच्योरिटी पर)

 Tags: Investment Tips, Increase in Interest rate, Interest Rate Increase, Business News in Hindi, Business News, Investment Tips news in hindi, Investment News, small Savings Scheme, interest rate on 5 year rd, Small Savings Interest rates, Small savings scheme October december 2023 interest rate, PPF interest rate, Small savings scheme interest rate revised, Finance Ministry notification, Sukanya Scheme interest, बिजनेस खबर, बिजनेस न्यूज, व्यापार खबर, व्यापार की खबर

click here to join our whatsapp group