logo

Haryana News: हरियाणा रोडवेज को जल्द ही एक बड़ा तोहफा

Haryana Update : 25 नॉन एसी बसें यमुनानगर डिपो पहुंच गई है, यमुना नगर डिपो में कुल 100 बसों के आने की उम्मीद है इसमें 90 बसें non-ac की और 10 बसें AC की होंगी
 
 हरियाणा रोडवेज को जल्द ही एक बड़ा तोहफा

Haryana Update : हरियाणा के यमुनानगर रोडवेज विभाग को जल्द ही एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है. विभाग को पहली बार 10 नई AC बसे मिलने वाली है. मौजूदा समय की बात की जाए, तो यमुनानगर डिपो पर AC की बस नहीं है. यमुनानगर बस स्टैंड पर सीटीयू और हिमाचल प्रदेश रोडवेज की कुछ बसें ही चलती है. कई साल पहले वॉल्वो बसें दिल्ली तक चलती थी, जो अब बंद कर दी गई है.

यमुनानगर डिपो से अब Haryana Roadways की 10 New AC बसें चलेंगी. जल्द रोडवेज डिपो को मिलेगा एक बड़ा तोहफा बस मिलने से पहले ही अधिकारियों की तरफ से पहले ही पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है कि कौन सी बस को कौन से रूट पर चलाया जाएगा. दिल्ली, चंडीगढ़ रूटों पर भी बसें चलाने की तैयारियां शुरू की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Income Tax : सरकार ने कर दिया ऐलान, अब मिलेगी टैक्स में बड़ी छूट

रोडवेज बेड़े में हो जाएगी कुल 265 बसें यमुनानगर डिपो के जीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले रोडवेज के पास 225 बसों का बेडा तय किया गया था, अब इन बसों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. अब रोडवेज बेड़े में 265 के आसपास बसे होंगी. उम्मीद है कि इस बेड़े के हिसाब से जल्द यमुनानगर डिपो को बसे मिलना भी शुरू हो जाएंगी.

इससे यात्रियों को भी काफी लाभ होने वाला है. सभी रूटों पर बस चलने से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें बसों की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इन रूटों पर किया जाएगा संचालन यमुनानगर जिला यूपी और हिमाचल प्रदेश राज्यों की सीमा पर है. दोनों राज्यों में बड़ी संख्या में यात्री यहां सफर करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें-Ration Card: आ गई बड़ी खुशखबरी,अब मिलेगा दोगुना लाभ,सरकार ने राशन के नियमों में किया ऐसा बदलाव

दिल्ली रूट पर भी कमाई का रूट है, परंतु दिल्ली रूट की बस यहां शाम के समय नहीं मिलती, क्योंकि बसों की संख्या कम है. इसके अलावा, कई रास्ते कई दिनों से बंद थे, इसी वजह से बसे बर्बादी की कगार पर आ गई. अब नई बसों के आने से यात्रियों को काफी लाभ मिलने वाला है.
 

click here to join our whatsapp group