logo

Stock Market: कल इन 3 कंपनियों के शेयर्स पर लगाएँ पैसा, होंगे मालामाल

Share Market Stocks Buy: आज हम आपको कुछ ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसमें आप कल यानी 25 अगस्त को पैसा लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
 
stock market 25 august 2022

Stock Bullish For Tomorrow: अगर आपका भी स्टॉक मार्केट (Stock Market) में पैसा लगाकर अमीर बनने का सपना है।।। तो अब आपका ये सपना आसानी से पूरा हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसमें आप कल यानी 25 अगस्त को पैसा लगाकर (stock market mai paisa kaise lagaye) अच्छी कमाई कर सकते हैं। चार्ट पैटर्न के मुताबिक, इन शेयर्स (share market mai kaise invest karen) में कल के कारोबार के दौरान अपसाइड मूवमेंट देखने को मिल सकता है। 

किन स्टॉक्स में रह सकती है कल तेजी? (Which stocks can remain bullish tomorrow?)
 

चार्ट पैटर्न एनालिसिस के मुताबिक, कल यानी गुरुवार को शेयर बाजार में सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड (Sun Tv Network Limited), फेडरल बैंक (Federal Bank Limited) और टाटा कम्युनिकेशन लिमिटेड (Tata Communications) के शेयर्स में एक्शन देखने को मिल सकता है।

Share Market: इस कंपनी ने जून तिमाही में कमाया तगड़ा मुनाफा, अब शेयर धारकों को भी मिलेगा बोनस, जानिए

1. सन टीवी लिमिटेड शेयर प्राइस (Sun Tv Ltd Share Price)
 

सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड का शेयर 24 अगस्त 2022 को 5.27 फीसदी की बढ़त के साथ 511.45 के लेवल पर बंद हुआ है। आज के कारोबार के बाद शेयर में 23.90 रुपये की तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 15.15 फीसदी का रिटर्न दिया है। 
 

2. फेडरल बैंक लिमिटेड (Federal Bank Ltd)


फेडरल बैंक के शेयर्स आज के कारोबार के बाद 3.78 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हुए हैं। आज कंपनी के शेयर्स में 4.10 रुपये की तेजी देखने को मिली है, जिसके बाद स्टॉक 114 के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 6.15 फीसदी की बढ़त रही है। 

2001 में शेयर की वैल्यु थी 1 रुपये
पिछले 22 सालों में फेडरल बैंक के स्टॉक ने निवेशकों को 10,354.13 फीसदी का रिटर्न दिया है। 6 जुलाई 2001 को कंपनी का शेयर 1 रुपये के लेवल पर था और आज कंपनी का स्टॉक 114 के लेवल पर बंद हुआ है। 

3. टाटा कम्युनिकेशन (Tata Communication) के शेयर में भी दिख सकती है तेजी 
 

चार्ट पैटर्न के मुताबिक, 25 अगस्त को टाटा कम्युनिकेशन के शेयर्स में भी अपसाइड मूवमेंट देखने को मिल सकता है। आज कंपनी का स्टॉक 1।54 फीसदी की तेजी के साथ 1168.9 के लेवल पर बंद हुआ है। पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 10.74 फीसदी यानी 113.35 रुपये बढ़ा है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

click here to join our whatsapp group