logo

Stock Market Closing: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ हुआ बंद

आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 140 अंकों के उछाल के साथ 58,214 अंक तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 17,151 अंकों पर बंद हुआ है. बाजार की नजर अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व पर है जो आज ब्याज दरों को लेकर फैसला लेने वाला है. 
 
Stock Market Closing: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ हुआ बंद

लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही. बैंकिंग और एफएमसीजी स्टॉक्स में निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 140 अंकों के उछाल के साथ 58,214 अंक तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंकों की तेजी के साथ 17,151 अंकों पर बंद हुआ है. बाजार की नजर अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व पर है जो आज ब्याज दरों को लेकर फैसला लेने वाला है. 

यह भी पढ़े: Gold Price Today: सोने का भाव हुआ सस्ता, दोपहर बाद टूटा भाव

सेक्टरों का हाल 
आज के ट्रेड में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि मीडिया, मेटल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही. आज के ट्रेड में फिर से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखी गई. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ तो 10 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 34 शेयर तेजी के साथ तो 16 गिरावट के साथ बंद हुए. 

तेजी वाले शेयर 
आज के कारोबार में बजाज फिनसर्व के शेयर में 2.18 फीसदी, बजाज फाइनैंस 2.16 फीसदी, सन फार्मा 1.65 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.89 फीसदी, टीसीएस 0.80 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.73 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.55 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 

गिरने वाले शेयर 
गिरावट वाले शेयरों पर नजर डालें तो एनटीपीसी 1.50 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.66 फीसदी, नेस्ले 0.55 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.26 फीसदी, एचसीएल टेक 0.26 फीसदी, भारती एयरटेल 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

यह भी पढ़े: Reserve Bank Of India: रविवार को भी खुलेंगे बैंक, RBI ने लिया बड़ा फैसला

निवेशकों की संपत्ति में उछाल 

लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी के चलते  निवेशकों की संपतत्ति में उछाल आया है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 257.99 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो मंगलवार को 256.89 लाख करोड़ रुपये था. यानि आज के ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.10 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.  

click here to join our whatsapp group