Stock Market: 0.08 फीसदी की तेजी, जानिए प्रमुख शेयरों का हाल
ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बीच घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत शुक्रवार को सपाट रही. सुबह 09:20 बजे BSE Sensex पर 45.59 अंक यानी 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 57,970.87 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था.
इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 14.90 अंक यानी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 17,091.80 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हो रहा था.
सेंसेक्स पर इन शेयरों में दिखी तेजी (Top Gainers at Sensex)
पिछले कुछ समय से शेयर मार्केट में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है
शुरुआती कारोबार में BSE Sensex पर एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर में 1.64 फीसदी, इन्फोसिस (Infosys) में 1.56 फीसदी, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 1.30 फीसदी, टीसीएस (TCS) में 1.26 फीसदी, विप्रो (Wipro) में 1.08 फीसदी, आईटीसी (ITC) में 0.53 फीसदी, मारुति (Maruti) में 0.44 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो में 0.36 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 0.24 फीसदी, एक्सिस बैंक (Axis Bank) में 0.21 फीसदी, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 0.14 फीसदी और एनटीपीसी (NTPC) में 0.11 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था.
इन शेयरों में दिखी टूट (Top Losers at Sensex)
सेंसेक्स पर बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में सबसे ज्यादा 0.88 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही थी. इसी तरह बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), टाइटन (Titan), एचडीएफसी (HDFC), रिलायंस (Reliance), टाटा स्टील (Tata Steel), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), नेस्ल इंडिया (Nestle India), एशियन पेंट्स (Asian Paints), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), पावरग्रिड (Powergrid) और सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था.
एशियाई शेयर बाजार लुढ़के
वॉल स्ट्रीट पर बैंकिंग सेक्टर की स्थिरता से जुड़ी चिंताओं और केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में इजाफा किए जाने से निवेशकों द्वारा बॉन्ड मार्केट पर दांव लगाए जाने से एशियाई शेयर बाजार शुक्रवार को लुढ़क गए.
SGX Nifty से मिल रहे थे ये संकेत
सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स में 28.5 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 17,055 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे संकेत मिल रहे थे कि शुक्रवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत निगेटिव रहेगी. प्री-मार्केट में ऐसा देखने को भी मिला जब सेंसेक्स प्री-ओपनिंग सेशन में 50 अंक तक गिर गया था.