logo

Stock Market: ग्लोबल मार्केट की बढ़ी रौनक तो सुधरा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी मे तेजी

Share Market Tips: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे नतीजों को देखकर घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मे तेजी देखी गयी है.
 
Stock Market

Share Market Live Update: ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे बेहतर नतीजों के दम पर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुला। कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों में तेजी देखी गई। 30 अंक वाले सेंसेक्‍स ने 39 अंक की तेजी के साथ 59,285.36 के स्‍तर से कारोबार की शुरुआत की। इसके अलावा 50 अंक वाले न‍िफ्टी सूचकांक में भी शुरुआती तेजी देखी गई और यह 30 अंक ऊपर 17,695.70 के स्‍तर पर खुला।

Read This Article- Share Market: : टाटा ग्रुप की ये कंपनी लेकर आ रही हैं IPO,में आजमाएं दांव!

Nifty के Top Gainers और Top Loosers
कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स के 30 में से 27 शेयर में तेजी देखी गई। 1 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा की तेजी एनटीपीसी के शेयर में देखी गई। आईटीसी, नेस्‍ले इंड‍िया और व‍िप्रो के शेयर में ग‍िरावट देखी गई। न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में APOLLO HOSPITAL, POWER GRID, RELIANCE, HDFC LIFE और COAL INDIA रहे। वहीं, टॉप लूजर्स में NESTLE INDIA, ITC, WIPRO और TECH MAHINDRA रहे।

Read This Article- TATA shares: 5 महीने में बनाया करोड़पति, You haven't even heard the name!

Global Market मे रौनक वापिस आई
दूसरी तरफ कई द‍िन से चल रही ग‍िरावट के बाद ग्लोबल मार्केट भी अच्छे मूड लग रहा है। एशियाई बाजार में हल्की तेजी है। SGX निफ्टी हल्‍की तेजी के साथ 17700 के पार ट्रेड करता दिख रहा है। चीन की तरफ से फॉरेक्स लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए कदम उठाए गए हैं। यूरो, ब्रिटेन के पाउंड पर दबाव कायम है। OPEC+ के अक्टूबर से 1 लाख बैरल प्रति दिन उत्पादन कटौती के फैसले से कच्चे तेल में उछाल आया है। Brent Crude 95 डॉलर प्रति बैरल और WTI 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।

haryana update, business, latest news in hindi, haryana update news in hindi,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now