Stock Market बना रॉकेट, सेंसेक्स 60 हजार के पार पहुंचा, कई रिकॉर्ड टूटेंगे!
Stock Market Closing On 17th August 2022: भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) के लिए आज हफ्ते का दूसरा कारोबारी दिन मिला-जुला रहा है। आज सुबह बाजार लाल हरे निशान में खुला और दिन भर के ट्रेडिंग (Trading)सेशन के बाद हरे निशान पर ही बंद हुआ है। आज का कारोबार खत्म होने के बाद मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (Mumbai Stock Exchange) का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) करीब 375.37 यानी 0.63% की तेजी के साथ 60,217.58 पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी केवल 100.85 अंकों यानी 0.57% की तेजी के साथ 17,926.10 अंक पर बंद हुआ है।
सुबह कैसा रहा हाल?
ग्लोबल मार्केट (Global Market) से मिल रहे बेहतर नतीजों के दम पर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई। ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत नतीजों के दम पर भारतीय शेयर बाजार (Share Market) लगातार चौथे कारोबारी दिन हरे निशान के साथ खुले। कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स(Sensex) और निफ्टी(Nifty) दोनों ही हरे निशान के साथ खुले। बुधवार सुबह सेंसेक्स 95.84 अंक चढ़कर 59,938.05 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी में करीब 41 अंक की तेजी देखी गई और यह 17,868.15 पर खुला।
ग्लोबल मार्केट का हाल
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं। दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार चौथे दिन जारी रहा। यूएस मार्केट चढ़कर चार महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। डाओ जोंस 239 अंक चढ़कर 34,152 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक 25.50 अंक फिसलकर बंद हुआ। SGX निफ्टी हल्की तेजी के साथ 17870 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। FIIs ने कैश में 1377 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
आज LIC के शेयर में तेजी दिख रही है। LIC के शेयर आज भी 0.15 की तेजी के साथ 697.50 पर बंद हुए हैं।