logo

Success story: आप भी इनकी तरह बनना चाहते है 16500 करोड़ के मालिक, करे इनको फॉलो

एक इसे इंसान की सक्सेस स्टोरी जो करते थे 14 साल में फोन बेचने का काम अब है करोड़ो के मालिक.
 
Success story: आप भी इनकी तरह बनना चाहते है 16500 करोड़ के मालिक, करे इनको फॉलो

Nikhil Kamath Success Story: जेरोधा एक बोक्ररेज कंपनी(Bokraj Company) है. इसके जरिए आप ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलकर शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड व अन्य निवेश विकल्पों में पैसा लगा सकते हैं. यह भारत के कुछ चुनिंदा स्टार्टअप्स में से है जो मुनाफा कमा रहे हैं. जेरोधा ने इस वित्त वर्ष में 2000 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बनाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे बनाने वाले 2 भाइयों निखिल और नितिन कामत के पास फाइनेंस की कोई फॉर्मल एजुकेशन नहीं है. नितिन कामत (Nitin Kamath) एक इंजीनियर हैं तो निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने स्कूल में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. यही कारण था कि उन्हें कंपनी सेटअप करने के लिए फंडिंग भी नहीं मिली थी. जेरोधा (Zerodha) में आज भी बाहर से किसी का पैसा नहीं लगा है, लेकिन 2 भाइयों ने अपने दम पर इस कंपनी को प्रॉफिटेबल बना दिया है.

यह भी पढ़े: Business News: अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशो में अब गाय के गोबर से बने उत्पादों का निर्यात

नितिन कामत ज्यादा चर्चित चेहरा हैं और वह दोनों भाइयों में बड़े हैं. हालांकि, छोटे भाई निखिल कामत की कहानी कोई कम दिलचस्प नहीं है. वह फिलहाल कंपनी के को-फाउंडर और सीएफओ हैं. आज हम उन्हीं के बारे में बात करेंगे कि कैसे स्कूली शिक्षा तक पूरी न कर पाने वाला शख्स ने अपनी सीखने की ललक और कठोर परिश्रम के बल पर 16500 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी. बता दें कि जिरोधा की वैल्युएशन(zerodha valuation) करीब 2 अरब डॉलर है.

14 की उम्र में बेचना शुरू किया फोन
निखिल कामत जब 14 साल के थे तो उन्होंने यूज्ड फोन बेचना शुरू किया. इससे उनकी स्कूली पढ़ाई पर असर हुआ. उनकी मां को जब ये बात पता चली तो उन्होंने सारे फोन नाले में बहा दिए. स्कूल प्रशासन पढ़ाई के प्रति उनके लापरवाह रवैये से नाराज था तो उन्हें 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने का मौका ही नहीं दिया गया. इसके बाद कामत ने स्कूल छोड़ दिया.

कॉल सेंटर की नौकरी

17 साल की उम्र में उन्होंने एक कॉल सेंटर में नौकरी करना शुरू किया जहां उन्हें 8,000 रुपये मिलते थे. कामत बताते हैं कि वह देर रात तक काम करते थे और फिर सुबह शेयर मार्केट(Share Market) में किस्मत आजमाते थे. इस दौरान उन्होंने मार्केट के बारे में काफी कुछ सीखा. उनके पिता ने कामत का काफी साथ दिया और अपना पैसा शेयर मार्केट में लगाने के लिए कामत को दे दिया. कामत ने अपने कॉल सेंटर(Call center) के सहयोगियों को भी इस बात के लिए मना लिया कि वे अपना पैसा उन्हें मैनेज करने दें. इस तरह स्टॉक ब्रोकिंग(stock broking) में उनके करियर की शुरुआत हुई. 2010 में जिरोधा को लॉन्च कर दिया गया. 2021 में निखिल कामत 34 साल की आयु में अरबपति बने.

यह भी पढ़े: Market cap: टॉप कंपनियों को हुआ 2 लाख करोड़ रुपये घाटा

मुनाफे वाली कंपनी

जिरोधा को किसी ने फंडिंग नहीं दी और आज भी कंपनी में बाहर से किसी का पैसा नहीं लगा है. बावजूद इसके आज जिरोधा 16,500 करोड़ रुपये की कंपनी है. निखिल कामत पिछले साल हुरुन इंडिया सेल्फमेड रिच लिस्ट में शीर्ष पर रहे थे. लिस्ट के अनुसार, निखिल कामत की नेटवर्थ 17,500 करोड़ रुपये हैं. कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2,094 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है.


click here to join our whatsapp group