logo

Nita Ambani Life: ऐसी है नीता अंबानी की लग्‍जरी लाइफ, 5 लाख का हैंडबैग-100 करोड़ का हार-अरबों की कार

Haryana Update : ऑडी A9 कमेलियन कार को कंपनी की तरफ से व‍िशेष आग्रह पर तैयार क‍िया जाता है, पांच साल पहले नीता अंबानी ने इस कार को 100 करोड़ रुपये का भुगतान करके खरीदा था. आज इस कार की कीमत काफी ज्‍यादा है
 
ऐसी है नीता अंबानी की लग्‍जरी लाइफ, 5 लाख का हैंडबैग-100 करोड़ का हार-अरबों की कार

Nita Ambani Diamond Choker: लाइफस्‍टाइल को लेकर हमेशा से सुर्ख‍ियों में रहने वाली नीता अंबानी दुनिया के सबसे बेहतरीन ब्रांड के जूते पहनती हैं. नीता अंबानी ने ऑडी की स्पेशल एडिशन ऑडी A9 कमेलियन को पांच साल पहले खरीदा था.

एश‍िया के सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी की पत्‍नी नीता अंबानी की पर्सनल लाइफ अच्‍छी-अच्‍छी एक्‍ट्रेस को पीछे छोड़ देती है. उनके पास ऑडी की बेहद स्‍पेशल कार है.

लाइफस्‍टाइल को लेकर सुर्ख‍ियों में रहती हैं नीता अंबानी

अपनी लाइफस्‍टाइल को लेकर हमेशा से सुर्ख‍ियों में रहने वाली नीता अंबानी दुनिया के सबसे बेहतरीन ब्रांड के जूते पहनती हैं. नीता अंबानी ने ऑडी की स्पेशल एडिशन ऑडी A9 कमेलियन को पांच साल पहले खरीदा था.

Audi के यह स्पेशल एडिशन कार भारतीय बाजार में उपलब्‍ध नहीं है. इसे स्‍पेशल र‍िक्‍वेस्‍ट पर अमेर‍िका से मंगाया गया था. वह इस कार से ही अपने ऑफ‍िस से आती-जाती हैं.

Also Read This News : Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर लिया बड़ा फैसला, इंतजार की घड़ियां खत्म हुई मित्रों!

चुनिंदा ग्राहकों को बेची गई Audi A9 कमेलियन
दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में से एक Audi A9 कमेलियन पॉवर के मामले में दूसरी कारों से बहुत आगे हैं. दुन‍ियाभर में इस कार की कुछ ही यून‍िट चुनिंदा ग्राहकों को बेची गई हैं, ज‍िसमें से नीता अंबानी भी एक हैं.

मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया है क‍ि नीता अंबानी एक बार ज‍िन फुटव‍ियर को पहन लेती हैं, उन्‍हें दोबारा नहीं पहनतीं. उनके शू कलेक्शन में Pedro, Jimmy Choo, Garcia और Marlin जैसे ब्रांड हैं.

100 करोड़ का रियल डायमंड चोकर्स
नीता अंबानी के महंगे हैंडबैग का कलेक्शन देखकर क‍िसी का भी मन ललचा सकता है. उनके एक हैंडबैग की औसत कीमत 5 लाख रुपये या इससे ज्‍यादा है. उनकी साड़‍ियों का कलेक्‍शन भी दुन‍िया में सबसे अलग हैं.

Also Read This News : Loan Penal Charge: अब बैंकों की नहीं चलेगी मनमानी, RBI ने बैंक ग्राहकों को दी बड़ी राहत

वह दुन‍िया की सबसे महंगी साड़‍ियां पहनती हैं. डायमंड ज्वेलरी की शौकीन नीता अंबानी 100 करोड़ रुपये का रियल डायमंड चोकर्स (गले का हार) पहनती हैं.

click here to join our whatsapp group