logo

Honda कार पर SUV क्रेटा पड़ेगी भारी, जल्द जस्तक देगी बाज़ार मे, जानिए क्या होगा इसमे खास

होंडा एलिवेट एसयूवी को लॉन्च करके कंपनी भारतीय मार्केट में फिर से अपना दबदबा दिखाने जा रही है । लोंगों में इसे काफी उत्साह है । लोग |बेसब्री से इसका इतेजार कर रहे हैं।

 
होंडा कार पर SUV क्रेटा पड़ेगी भारी, जल्द जस्तक देगी बाज़ार मे, जानिए क्या होगा इसमे खाश
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update:

compony को अपनी अमेज व सिटी सेडान से अच्छा Response मिला है। पर फिलहाल compony के पास Suv segment में कोई मोडल नहीं है ।. एलिवेट सेगमेंट में नौवां मॉडल होगा, जिसमें सिट्रोएन भी हाल ही में सी3 एयरक्रॉस के साथ शामिल हुई है.

एलिवेट अर्बन Suy है। स्पाई तस्वीरों ने होंडा के एसयूवी के ग्लोबल पोर्टफोलियो जैसे CR-V और HR-V के मुताबिक स्टाइलिंग का सुझाव दिया है, यह ADAS फीचर के साथ आएगा और कुछ समय बाद एक हाइब्रिड पावरट्रेन भी हासिल कर सकता है. तो, इसके ग्लोबल डेब्पू से पहले, यहां 5 चीजें हैं जो आपको होंडा की नई क्रेटा राइवल के बारे में जाननी कहा जा रहा है की एलिवेट के prize को पब्लिक agusut तक कर दिया जाएगा । वेसे अंदाजों से लोगों का कहना है की इसकी कीमत 13 लाख के करीब होगी।